Skip to main content

ताजा खबर

देवदत्त पडिक्कल ने खत्म किया 15 साल का सूखा, विराट के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

देवदत्त पडिक्कल ने खत्म किया 15 साल का सूखा, विराट के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

Devdutt Padikkal and Virat Kohli. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। राजस्थान ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 173 रन का टारगेट रखा था जिसे RCB ने 15 गेंद रहते हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया जबकि देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। पडिक्कल ने 28 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का कगाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान खास कारनामा अंजाम दिया। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने आरसीबी में 15 साल से चला आ रहा एक सूखे को समाप्त किया है।

देवदत्त पडिक्कल ने किया खास कारनामा

दरअसल, पडिक्कल आईपीएल में आरसीबी की ओर से एक हजार रन कंप्लीट करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनक अलावा यह करनामा सिर्फ कोहली ही कर सके हैं। कोहली ने साल 2011 में आरसीबी के लिए एक हजार रन पूरे किए थे।

वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन (8250+) बनाने वाले प्लेयर हैं। कोहली एक ही फ्रेंचाइजी के लिए सभी सीजन में खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। बता दें कि पडिक्कल से पहले आरसीबी के लिए सात खिलाड़ियों ने एक हजार से अधिक रन बनाए हैं। लेकिन ये सभी खिलाड़ी विदेशी हैं।

मैच की बात करें तो फिल साल्ट और विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ RCB को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की पार्टनरशिप की। साल्ट 9वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 33 गेंदो में 65 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और 6 सिक्स निकले।

साल्ट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साल्ट के आउट होने के बाद कोहली ने पडिक्कल के साथ 83 रनों की अटूट साझेदारी की। कोहली 45 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके लगाए और दो छक्के लगाए। आरसीबी 6 मैचों में चार जीत दर्ज के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

আরো ताजा खबर

“कंडिशन को देखते हुए…”, ऋषभ पंत ने इस कारण नंबर-7 पर की बल्लेबाजी, खुद ही किया खुलासा

Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025ः लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम ने मैच में पहले...

IPL 2025: जानें सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं मोहम्मद शमी?

Mohammed shami Match (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, SRH vs MI: आईपीएल के जारी सीजन का 41वां मैच आज 23 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में...

VIDEO: ईशान की ईमानदारी पड़ गई उनकी टीम पर भारी, नॉटआउट होकर भी लौटे पवेलियन

Ishan Kishan (Photo Source: X)सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक ऐसा नजारा दिखा, जिसने हर किसी...

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए रखा 144 रनों का लक्ष्य 

SRH vs MI (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, SRH vs MI: आईपीएल के जारी सीजन का 41वां मैच आज 23 अप्रैल, बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम...