Sachin Tendulkar. (Photo Source: IPL/BCCI)
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात एक SRPF (State Reserve Police Force) के एक जवान ने बुधवार `5 मई को महाराष्ट्र के जलगांव में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बता दें की इस जवान को मुंबई के बांद्रा स्थित सचिन तेंदुलकर के आवास पर सुरक्षा के तौर पर नियुक्त किया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या करने वाला कांस्टेबल सचिन तेंदुलकर के आवास पर सुरक्षा टीम का सदस्य था। हालांकि, आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
सचिन तेंदुलकर के सिक्योरिटी गार्ड ने क्यों की आत्महत्या?
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) के सदस्य प्रकाश गोविंद कपाड़े जिसकी उम्र 39 साल थी उन्होंने सुबह अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोविंद कपाड़े पिछले सप्ताह अपने परिवार के साथ अपने गृहनगर जामनेर पहुंचे थे। शुरुआती जांच के मुताबिक पता चला है कि उन्होंने रात करीब 1.30 बजे सिर में गोली मारकर आत्महत्या की है।
गोली चलने की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भी जाग गए। उसके बाद गोविंद कपाड़े को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पता चला कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
बता दें कि, गोविद 15 साल पहले SRPF में शामिल हुए थे और वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई में VVIP सिक्योरिटी के लिए कार्यरत थे। पिछले साल उन्हें सचिन तेंदुलकर के बांद्रा स्थित आवास पर तैनात किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है की किसी पर्सनल कारणों की वजह से गोविंद ने अपनी जान ली है।
बात करें सचिन तेंदुलकर की तो वह फिलहाल जारी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। मुंबई इंडियंस का यह साल बेहद ही खराब रहा है, कप्तान बदले जाने कारण टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और टूर्नामेंट से ऐलिमिनेट होने वाली पहली टीम मुंबई ही है।