Skip to main content

ताजा खबर

देखिए पिछले दशक के टाॅप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की Rating

David Warner, Younis Khan and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट की दुनिया में अगर हम पिछले दशक (2010-2019) की बात करें तो कुछ क्वालिटी क्रिकेट इस दशक में देखने को मिला है। जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है तो इस खेल में कुछ बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर खेल के दिग्गज बन गए हैं। विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट का नाम उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है।

तो वहीं आज हम आपको इस आर्टिकल में पिछले दशक के ऐसे 10 क्रिकेटरों का आंकलन रेटिंग के माध्यम से करने जा रहे हैं, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता। तो आइए शुरू करते हैं-

10. Younis Khan (7/10)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने साल 2017 में पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्रिकेट से संन्यास लिया था। बता दें कि साल 2010 से लेकर 2017 तक वह पाक टीम के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे थे। साथ ही कुछ शानदार प्रदर्शन यूनिस से टेस्ट क्रिकेट में भी देखने को मिला था।

बता दें कि इस दशक के दौरान यूनिस के बल्ले से 55 टेस्ट मैचों की 101 पारियों में 4839 रन निकले और वह इस दौरान 18 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे थे। साथ ही जब पाकिस्तान की टीम साल 2016 में इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच जीती थी, तो उसमें यूनिस खान के 7 पारियों में बनाए गए 340 रनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

9. David Warner (7.5/10)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर इस समय टेस्ट क्रिकेट के बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। गौरतलब है कि वाॅर्नर ने 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तो वहीं वाॅर्नर में सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट खेलने का टैलेंट पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पहचाना था और वाॅर्नर यह बात एक इंटरव्यू में खुद स्वीकार चुके हैं।

बता दें कि वाॅर्नर का टेस्ट क्रिकेट सबसे बेहतरीन खेल 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था, जब उन्होंने इस सीरीज के दौरान 6 पारियों में 543 रन बनाए थे। इसके अलावा साल 2017-18 में जो एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी, उसमें डेविड वाॅर्नर का बहुत बड़ा रोल था।

8. Kane Williamson (8/10)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कीवी क्रिकेट इतिहास के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ साल 2010 में अहमदाबाद टेस्ट में डेब्यू किया था। तो वहीं अपने पहले टेस्ट मैच को विलियमसन ने यादगार बनाते हुए शतकीय पारी खेली थी।

बता दें कि विलियमसन को अगर कीवी टीम के पिछले दशक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की श्रेणी में सबसे ऊपर रखें, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी। साथ ही अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से केन ने क्रिकेट दुनिया के फैब फोर में जगह बनाई है। केन न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने से बस कुछ ही मैच दूर हैं।

7. Hashim Amla (8.2/10)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हाशिम अमला ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। बता दें कि अमला ने साउथ अफ्रीका टीम के लिए 124 टेस्ट मैच की 215 पारियों में 9282 रन बनाए हैं।

तो अगर 2010-19 की बात करें तो इस दौरान अमला के बल्ले से 85 टेस्ट मैच की 146 पारियों में 6695 रन निकले थे। साथ ही जब 2012 में साउथ अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी पहली जीत हासिल की थी, तो उस सीरीज में हाशिम अमला ने टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। अमला ने इस सीरीज में 6 पारियों में 377 रन बनाए थे।

6. AB de Villiers (8.5/10)

साउथ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2018 में संन्यास ले लिया था। हालांकि, इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट में वो ओहदा हासिल कर लिया था, जिससे कि उन्हें इस खेल का दिग्गज कहा जा सके।

बता दें कि साल 2010-18 के बीच डिविलियर्स के बल्ले से 60 टेस्ट मैच की 98 पारियों में कुल 5059 रन निकले थे, और जब पहली बार 2012 में साउथ अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी पहली जीत हासिल की थी, तो उस सीरीज के एक मैच में डिविलियर्स ने 169 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से प्रोटीज ने माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम पर 309 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

5. जो रूट (8.7/10)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार रहे और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने क्रिकेट खासकर टेस्ट क्रिकेट में बहुत नाम कमाया है। बता दें कि रूट ने साल 2012 के दिसंबर में भारत दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, और कुछ ही समय में उन्होंने टेस्ट की दुनिया में अपना नाम बना लिया। साथ ही बता दें कि इस दौरान उन्हें इंग्लैंड की कप्तानी करने का भी मौका मिला।

गौरतलब है कि रूट ने साल 2012-19 के बीच कुल 89 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 164 पारियों में 7359 रन बनाए। तो वहीं जब भारत दौरे पर इग्लैंड को साल 2016 में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था, तो सीरीज में उनके बल्ले से 10 पारियों में 491 रन निकले थे।

4. Alastair Cook (8.9/10)

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में एलिस्टर कुक का करियर काफी शानदार रहा था। बता दें कि कुक ने 161 टेस्ट मैचों की 291 पारियों में कुल 12472 रन बनाए थे। तो वहीं कुल ने साल 2018 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था।

साथ ही उन्होंने पिछले 2010-18 के दौरान कुल 111 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 201 पारियों में कुल 8818 रन बनाए, जिससे वह इस दशक के कुछ बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हो गए। गौरलतब है कि कुक की कप्तानी में जब साल 2012 में इंग्लैंड ने 28 साल बाद भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती थी, तो समय इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ही थे।

3. Kumara Sangakkara (9/10)

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा भी टेस्ट के एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने पिछले दशक में खेले गए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। बता दें कि संगाकारा ने करीब 15 साल श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला।

तो वहीं 2010 लेकर 2015 में अपने रिटायरमेंट के समय उन्होंने श्रीलंका के लिए 46 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 86 पारियों में 4851 रन निकले थे। इसके अलावा उन्हें साल 2012 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आईसीसी पुरूष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवाॅर्ड भी दिया गया था।

2. Virat Kohli (9.5/10)

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को अगर इस खेल का बेताज बादशाह कहें तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं हैं। आज के समय में दुनिया जिस किंग कोहली के नाम से जानती, उन्होंने उसकी बुनियाद पिछले दशक में ही रखी थी।

बता दें कि मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए मशहूर रहे कोहली ने अपनी टेस्ट जर्नी साल 2011 में की थी। तो वहीं 2010 से लेकर 2019 तक कोहली ने 84 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 141 पारियों में कुल 7202 रन बनाए और वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के कुछ बेहतरीन टेस्ट क्रिकटरों में शुमार हो गए।

1. Steven Smith (9.7/10)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ आज के समय में टेस्ट क्रिकेट के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों से एक हैं। हालांकि, जब उन्होंने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, तो वह उस समय टीम में एक गेंदबाज के रूप में शामिल हुए थे।

लेकिन साल 2013 एशेज सीरीज के दौरान जब उनके बल्ले से 10 पारियों में 345 रन निकले, तो उसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के समीकरण ही बदल दिए। बता दें कि जब ऑस्ट्रेलिया ने साल 2019 में एशेज सीरीज बचाई थी, तो उस समय उन्होंने 7 पारियों में कुल 774 रन बनाए थे। बता दें कि वह अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, और उन्हें इस समय वर्ल्ड का बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है।

আরো ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया में अब तक इस तरह से आउट हुए हैं Virat Kohli, आंकड़ों के जरिए जानें पूरी डिटेल्स-

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 12 गेंदें खेलकर 5 रन पर आउट हुए। वह...

“यह आपके लिए है पापा…”, शानदार डेब्यू के बाद हर्षित राणा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Harshit Rana (Photo Source: Instagram)हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई घातक बल्लेबाज ट्रैविस हेड का विकेट लेकर अपने...

BGT 2024-25: आप विराट कोहली के रन किए बिना सीरीज नहीं जीत पाएंगे: खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज को मिला आकाश चोपड़ा का साथ

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए...

खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं Suryakumar Yadav, ब्रेक के बीच करने पहुंचे अभ्यास

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)टी20 प्रारूप में Suryakumar Yadav टीम इंडिया की शानदार कप्तानी कर रहे हैं, जिसे चलते उनका आत्मविश्वास 7वें आसमान पर है। दूसरी ओर ब्रेक के बीच...