Skip to main content

ताजा खबर

दूसरे टी20 मैच में भी भारतीय टीम अफगानिस्तान को मात देने के लिए तैयार है, यह रही मेजबान की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI

Shivam Dube (Pic Source-Twitter)

भारत ने अफगानिस्तान को तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से हराया था। पहले मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस दूसरे टी20 को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे। आज हम आपको बताते हैं दूसरे टी20 मैच में भारत की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI के बारे में।

ओपनर बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल

Rohit Sharma Practice. (Photo Source: Twitter)

रोहित शर्मा ने पहले टी20 मैच में काफी लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वापसी की थी। हालांकि पहले मैच में वो बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। दूसरे मैच में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर जरूर बनाना चाहेंगे।

रोहित शर्मा के साथ दूसरे टी20 में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में भी देखने को मिल सकता है।

मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को खेलते हुए देखा जा सकता है। पहले मैच में व्यक्तिगत कारण की वजह से कोहली हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन अब उन्हें दूसरे टी20 में खेलते हुए जरूर देखा जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में वनडे मैच में संजू सैमसन ने शतक जड़ा था। उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं संजू सैमसन का रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में भी जबरदस्त रहा है।

तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तमाम लोगों का दिल जीता है। यह दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रिंकू सिंह की बात की जाए तो तमाम लोगों का यही कहना है कि इस साल वेस्टइंडीज और USA में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू सिंह को भी भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए।

ऑलराउंडर: शिवम दुबे और अक्षर पटेल

Shivam Dube. (Photo Source: BCCI)

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में शिवम दुबे ने काफी अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले गेंदबाजी से धमाल मचाया था और फिर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक भी बनाया था। दूसरे टी20 में भी तमाम लोगों को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

अक्षर पटेल ने भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की कमी बिल्कुल भी नहीं खलने दी है। उन्होंने सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

गेंदबाज: कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

Arshdeep Singh. (Image Source: BCCI)

कुलदीप सिंह का प्रदर्शन भारतीय टीम की ओर से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। साल 2023 पूरी तरह से कुलदीप यादव के नाम ही रहा था और 2024 में भी अभी तक उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार ने भी बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की कमी टी20 क्रिकेट में नहीं खलने दी है।

আরো ताजा खबर

चैंपियन ट्राॅफी से पहले दुबई में प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया, PCB ने भी समय पर स्टेडियम की उपलब्धता सुनिश्चित की

Team India (Image Credit- Twitter X)Champions Trophy 2025: भारत ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। फलस्वरूप आईसीसी ने हाइब्रिड माॅडल के...

‘उन्हें पता होना चाहिए कि टीम कैसे चुननी है’ हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर मोहम्मद कैफ ने पूछे तीखे सवाल

Gautam Gambhir and Mohammad Kaif (Image Credit- Twitter X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच का...

गौतम गंभीर को मिला धाकड़ बल्लेबाज का सपोर्ट, नितीश राणा ने शानदार तरीके से दिया मनोज तिवारी को मुंहतोड़ जवाब

Nitish Rana and Gautam Gambhir (Pic Source-X)पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज तिवारी...

‘कोंस्टास वाली घटना के लिए विराट कोहली पर बैन लगना चाहिए’ पूर्व क्रिकेटर ने कर डाली अजीब मांग

Virat Kohli and Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल में ही बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज खेली गई। हाई वोल्टेज सीरीज को इस बार ऑस्ट्रेलिया...