IND vs AUS 2ND T20 (Pic Source-Twitter)
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 235 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अगर दूसरा टी-20 मैच अपने नाम करना है तो उन्हें 20 ओवर में 236 रन बनाने होंगे।
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 25 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की तूफानी पारी खेली। यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर पड़ा प्रहार किया। हालांकि जायसवाल के आउट होने के बाद इशान किशन ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए शानदार अर्धशतक जड़ा। इशान किशन ने दूसरे टी-20 मैच में 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
यही नहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के लिए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 43 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19 रनों का योगदान दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी बड़ा स्कोर बनाया है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया बड़ा स्कोर
भारत की ओर से रिंकू सिंह ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने चार ओवर में 45 रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट झटका।
ऑस्ट्रेलिया को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 236 रन बनाने होंगे जो इतना आसान उनके लिए नहीं होने वाला है। हालांकि टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उनके सभी बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम में ग्लेन मैक्सवेल की भी वापसी हुई है जिन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की नाबाद रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी।