BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

दूसरी बार पिता बने पाकिस्तानी क्रिकेटर Hasan Ali, सोशल मीडिया के माध्यम से दी फैंस को जानकारी

Hasan Ali (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) दूसरी बार पिता बन गए हैं। बता दें कि क्रिकेटर के घर इस बार एक बेटी ने जन्म लिया है। तो वहीं इस बात की जानकारी क्रिकेटर ने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के लिए खेलने वाले हसन अली ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा-

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अल्हम्दुलिल्लाह आज सुबह हमें एक बच्ची का जन्म हुआ है। मां-बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि हमें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें। साथ ही बता दें कि इस पोस्ट में अली ने अपनी बेटी का नाम भी क्रिकेट फैंस को बताया है जिसका नाम दंपत्ति ने हजल हसन अली रखा है।

देखें हसन अली का यह पोस्ट

We are pleased to share that Alhumdulilah we have been blessed with a baby girl earlier this morning. Both mother and daughter are healthy. We request you all to remember us in your prayers 🤍 pic.twitter.com/Guf7pIMX5H

— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) February 26, 2024

गौरतलब है कि क्रिकेटर हसन अली की शादी 20 अगस्त, 2019 को भारत के हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली समाया से हुई थी। तो वहीं यह उनका अपनी पत्नी से दूसरा बच्चा है। इससे पहले 2021 में हसन अली पहली बार पिता बने थे, और उनके पहले बच्चे का नाम हेलिना हसन अली है।

तो वहीं हसन और समाया की लवस्टोरी भी काफी ज्यादा शानदार है। दोनों ही पहली बार दुबई में किसी दोस्त के जरिए मिले थे और इसके बाद दोनों में प्यार होने के साथ, एक साल के अंदर शादी हो गई। समाया हरियाणा की रहने वाली हैं। लेकिन यूके में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह पूरी तरह से दुबई में सेटल हो गई हैं।

हसन अली क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, आपको हसन अली क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो 29 वर्षीय क्रिकेटर पाकिस्तान के लिए खबर लिखे जाने तक 24 टेस्ट, 66 वनडे और 50 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 80 टेस्ट, 100 वनडे और 60 टी20 विकेट लिए हासिल किए हैं।

Exit mobile version