Skip to main content

ताजा खबर

“दुनिया में उनके जैसे केवल दो-तीन खिलाड़ी ही हैं”- हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी बात बोल गए गौतम गंभीर

दुनिया में उनके जैसे केवल दो-तीन खिलाड़ी ही हैं- हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी बात बोल गए गौतम गंभीर

Hardik Pandya & Gautam Gambhir (Photo Source: X)

पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को सफलतापूर्वक अपने नाम किया। पांच ऑलराउंडरों से भरी टीम में केवल हार्दिक पांड्या ही तेज गेंदबाजी गेंदबाजी कर सकते थे और उन्हें अक्सर मोहम्मद शमी के बाद दूसरे सीमर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। बल्लेबाजी में, पांड्या ने टीम के लिए खेल को खत्म करने के लिए ज्यादातर डेथ ओवरों में योगदान दिया।

हेड कोच गौतम गंभीर पांड्या के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, खास तौर पर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में। गंभीर ने पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय टीम के लिए योगदान देने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। कोच ने आगे कहा कि ऑलराउंडर में उस समय बड़े शॉट लगाने की क्षमता है जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में उनके जैसे खिलाड़ी बहुत कम हैं।

गौतम गंभीर ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स पर गौतम गंभीर ने कहा कि, “हार्दिक पांड्या दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। दुनिया में उनके जैसे केवल दो-तीन खिलाड़ी ही हैं। वह मुश्किल समय में बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं और उनका प्रभाव शानदार होता है।”

उन्होंने कहा, “अब मैं दो महीने आराम कर सकता हूं.” यह गौतम गंभीर के कोचिंग करियर की पहली आईसीसी ट्रॉफी है, जो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के लिए सही समय पर आई।

हार्दिक ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा किया था। उन्होंने पांच मैचों में चार विकेट अपने नाम किए। साथ ही इस बल्लेबाज ने फिनिशर का रोल भी बखूबी निभाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब सेमीफाइनल में टीम इंडिया फंसती दिख रही थी तब हार्दिक ने टीम की नैया पार लगाई। फाइनल मैच में भी उनका बल्ला चला और अहम रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

আরো ताजा खबर

कौन बनेगा बनेगा टीम इंडिया का अगला अस्सिस्टेंट कोच- हरभजन सिंह ने बताया इस खिलाड़ी को परफेक्ट

Ashish Nehra, Harbhajan Singh (Pic Source-Twitter)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में अभिषेक नायर को टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच के पद से हटा दिया था। हालांकि इस बात...

आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल काफी अलग खिलाड़ी नजर आ रहे हैं: चेतेश्वर पुजारा ने की शानदार खिलाड़ी की प्रशंसा

KL Rahul (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 में शानदार खिलाड़ी केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए...

बेहतरीन उपलब्धि को हासिल करने के बाद केविन पीटरसन ने दिया केएल राहुल को खास तोहफा, भारतीय खिलाड़ी ने भी की DC के मेंटर के साथ जमकर मस्ती

KL Rahul (Pic Source-X)आईपीएल 2025 के बेहतरीन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 8 विकेट से हराया। इस मैच में दिल्ली...

DC के खिलाफ LSG की हार के बाद ऋषभ पंत की बैटिंग पोजीशन पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने की जमकर आलोचना

Rishabh Pant (Photo Source: BCCI/IPL)IPL 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की। मुकाबले...