Pat Cummins And Neil Wagner (Pic Source-Twitter)
वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 172 रनों से हराया और दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नील वैगनर न्यूजीलैंड टीम में वापसी कर सकते हैं जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान Tim Southee ने इस चीज को लेकर Hint दिया था कि नील वैगनर दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपना पक्ष रखा।
मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ने कहा कि, ‘दुनिया का सबसे छोटा संन्यास। मेरा मतलब यह है कि ऐसा क्यों नहीं हो सकता? अगर आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं तो आपको खेलना जरूर चाहिए। मैं उनको पहले भी खेल चुका हूं और यह देखना काफी अच्छा होगा। नील वैगनर काफी अच्छे गेंदबाज हैं और हर सुबह उनसे यहां बातचीत करना काफी अच्छा लगता है।’
Tim Southee ने नील वैगनर को लेकर रख अपना पक्ष
Tim Southee ने कहा कि, ‘नील वैगनर काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और वो काफी लंबे समय से मेरे फेवरेट रहे हैं। हम लोगों की काफी बातचीत हुई है और देखना यह है कि Will कितनी जल्दी ठीक होते हैं। फिजियो से भी हम लगातार बातचीत कर रहे हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि William O Rourkee को आने वाले 2 से 3 दिनों में ठीक होना बेहद जरूरी है। अगले 24 घंटे में हम उनको लेकर अपडेट देंगे।’
बता दें, नील वैगनर ने न्यूजीलैंड की ओर से 27.57 के औसत से 260 टेस्ट विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। न्यूजीलैंड के तमाम फैंस नील वैगनर को अपनी टीम की ओर से एक बार फिर से गेंदबाजी करते हुए देखना चाहेंगे।