Rahmanullah Gurbaz (Image Credit- Twitter X)
सोशल मीडिया पर आज 12 नवंबर, दीपावली के अवसर पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपावली से एक दिन पहले, वह अहमदाबाद की सड़कों पर जरूरतमंद और गरीब लोगों को पैसे देते हुए नजर आए रहे हैं, जिससे वे अपनी दीपावली धूम-धाम से मना सके। दूसरी ओर, दीपावली के इस पावन अवसर पर गुरबाज के इस जैस्चर की सोशल मीडिया पर फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं।
देखें रहमनुल्लाह गुरबाज की ये वायरल वीडियो
Nice Gesture by Rahmanullah Gurbaz https://t.co/29PblyE4mt
— Mohit (@Cricmohit02) November 12, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में रहमनुल्लाह गुरबाज
दूसरी ओर, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अगर रहमनुल्लाह गुरबाज के प्रदर्शन की बात करें, तो उनका प्रदर्शन औसत ही रहा। बता दें कि खेले गए 9 मैचों में वह 31.1 की औसत और 98.83 के स्ट्राइक रेट से कुल 280 रन ही बना पाए। गुरबाज ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 2 अर्धशतक लगाए, जबकि 80 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा।
तो वहीं अफगानिस्तान ने 9 मैचों में कुल 4 मैचों में जीत हासिल की, तो वहीं 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम ने लीग स्टेज में कुल 8 अंको के साथ छठे पायदान पर टूर्नामेंट को खत्म किया। साथ ही उसने पाकिस्तान की मेजबानी में साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्राॅफी के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Happy Dipawali: भारतीय क्रिकेट टीम ने परिवार संग मनाई दीपावली, देखें वीडियो