BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

दीपक चाहर रील्स में दिखाते हैं खुद को फिटनेस का शेर, लेकिन मैदान पर हो जाते हैं ढेर

दीपक चाहर रील्स में दिखाते हैं खुद को फिटनेस का शेर लेकिन मैदान पर हो जाते हैं ढेर

दीपक चाहर रील्स में दिखाते हैं खुद को फिटनेस का शेर लेकिन मैदान पर हो जाते हैं ढेर

Deepak Chahar (Image Credit- Instagram)

दीपक चाहर को चोट ने सबसे ज्यादा परेशान किया है, जिसके चलते इस खिलाड़ी के खाते में ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं आने वाले हैं। लेकिन उसके बाद भी रफ्तार का ये सौदागर लगातार कड़ी मेहनत करने में जुटा है, जिसका नजारा दीपक की नई रील वीडियो में देखने को मिला है।

परिवार पहले है दीपक चाहर के लिए

जी हां, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए दीपक चाहर का टीम इंडिया में चयन हुआ था, लेकिन पिता की तबियत खराब होने के कारण दीपक ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं चाहर के इस फैसले का सभी ने समर्थन किया था, वैसे दीपक आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसमें उनके पिता का सबसे बड़ा हाथ है। इसी कारण से ये गेंदबाज अपने पिता के काफी करीब है।

दीपक चाहर IPL के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं

*दीपक चाहर ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ में नई रील वीडियो की है पोस्ट।
*इस रील वीडियो में तेज गेंदबाज टायर बांधकर दौड़ लगा रहा है मैदान में।
*साथ ही दीपक GYM में भी कड़ा वर्क आउट करते हुए आ रहे हैं नजर।
*CSK टीम से ही इस बार का IPL खेलने वाला ये खिलाड़ी।

एक नजर दीपक चाहर के नए रील वीडियो पर

View this post on Instagram

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

कुछ समय पहले CSK के साथी खिलाड़ियों से मिला था गेंदबाज

View this post on Instagram

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

UP से नहीं राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं दीपक

जी हां, वैसे दीपक यूपी के आगरा के रहने वाले हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपना पूरा घरेलू क्रिकेट राजस्थान से खेला है। रणजी ट्रॉफी में भी दीपक के नाम कई रिकॉर्ड है, साथ ही वो पुणे और RR टीम में भी थे IPL की। लेकिन दीपक को असल में धोनी ने पहचाना था और काफी सालों से वो CSK टीम से ही खेल रहे हैं। टीम ने करोड़ों की रकम में दीपक को रिटेन किया था, इस दौरान वो साल 2022 का पूरा सीजन ही चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। साथ ही 2023 के सीजन के दौरान भी चोट ने उन्हें काफी परेशान किया था।

Exit mobile version