Cricket World (Image Credit- Twitter)
1. लाबुशेन को टेस्ट क्रिकेट में नया ओपनर बनाए जाने की चर्चाओं पर उस्मान ख्वाजा का बड़ा बयान आया सामने
ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने मार्नस लाबुशेन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजी करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। ख्वाजा का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करना मुश्किल है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. “उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में और मौके मिलने चाहिए थे”- ईशान किशन को नजरअंदाज किए जाने पर भड़के अजय जडेजा
सीनियर क्रिकेटरों की अनुपस्थिति में, ईशान किशन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद थी। हालांकि, श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद, किशन को दरकिनार कर दिया गया और इसको देखकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा निराश हो गए। उन्होंने टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल उठाया, क्योंकि उनका मानना है कि ईशान एक मैच विनर हैं और कहा कि, उनको सीरीज के अंतिम दो T20I के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होना चाहिए था। (पढ़ें पूरी खबर)
3. BCCI सचिव जय शाह को मिला ये स्पेशल अवॉर्ड, ट्वीट कर बोर्ड ने शेयर की खुशखबरी!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह को 2023 स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड्स में ‘स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शाह को पुरस्कार जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने क्रिकेट जगत पर एक बड़ी छाप छोड़ी है। (पढ़ें पूरी खबर)
4. ECB ने 2023-24 के लिए 18 महिला खिलाड़ियों को दिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने महिला क्रिकेट टीम के लिए 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने नवीनतम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में दो नए खिलाड़ियों माइया बाउचर और डेनिएल गिब्सन को शामिल किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
5. शिखर धवन के 37वें जन्मदिन पर आई शुभकामनाओं की बाढ़
भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने ढेर सारी बधाई संदेश व शुभकामनाएं भेजी हैं। वहीं शिखर धवन ने भी इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
6. टीम इंडिया में रिंकू सिंह ने बना ली है अपनी एक अलग गैंग, अब रहते हैं पूरे स्वैग में
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की है, वहीं इस सीरीज में एक बार फिर से रिंकू सिंह ने अपने बल्ले का जलवा दिखा दिया। जहां इस खिलाड़ी ने हर मुकाबले में फिनिशर की भूमिका अदा की, जिसके बाद पूरी टीम इस धाकड़ बल्लेबाज की मुरीद हो गई है और साथ ही रिंकू भी काफी खुश रहने लगे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
7. उस्मान ख्वाजा के बाद अब Glenn Maxwell उतरे डेविड वाॅर्नर के समर्थन में
क्रिकेट जगत में इन दिनों मिचेल जाॅनसन और डेविड वाॅर्नर को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज डेविड वाॅर्नर की आखिरी रेड बाॅल क्रिकेट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद वाॅर्नर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
8. ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट नहीं जंग लड़ने गई है पाकिस्तान टीम, 18 खिलाड़ियों के साथ मौजूद है भारी भरकम स्टाफ
पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा। उससे पहले पाकिस्तान अभ्यास मैच खेलेगा। सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा पहले ही हो चुकी है। पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई शान मसूद करेंगे। क्योंकि बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी है। गौरतलब है कि किसी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ की एक छोटी टुकड़ी दौरे पर पर जाती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान के 18 प्लेयर्स के अलावा 17 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद है। (पढ़ें पूरी खबर)
9. छुट्टियों पर निकले बल्लेबाज शुभमन गिल, IPL में कप्तान बनते ही भूले वर्ल्ड कप फाइनल की हार
टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में शुभमन गिल, विराट कोहली, अय्यर सहित सभी बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया था, लेकिन फाइनल में जाते ही ये सभी फेल हो गए। जिसका नतीजा ये रहा की भारतीय टीम के हाथ से वर्ल्ड कप जीतने का मौका छूट गया, वहीं वर्ल्ड कप खत्म होते ही कई खिलाड़ी सभी से दूर विदेश चले गए थे और इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। (पढ़ें पूरी खबर)