Photo Source: Twitter/Instagram)
1) ICC और Amazon Prime Video ने हासिल किए ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी मैचों के लिए मीडिया अधिकार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने आज 4 दिसंबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ चार साल की डील साइन की है, जिसके अनुसार वे प्राइम वीडियो ऑस्ट्रेलिया (Prime Video Australia) पर महिला और पुरुष दोनों के मैच लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे। ICC और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की साझेदारी में प्राइम वीडियो ऑस्ट्रेलिया (Prime Video Australia) पुरुषों और महिलाओं के सभी मैचों को स्ट्रीम करेगा। (पढ़ें पूरी खबर)
2) IND vs AUS 2023: अर्शदीप सिंह के आगे फ्लॉप रहे मैथ्यू वेड, तो PBKS द्वारा बुरी तरह ट्रोल हुए शाहीन अफरीदी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) ने 3 दिसंबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम T20I मैच में अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) द्वारा 10 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को बुरी तरह से ट्रोल किया है। (पूरी खबर पढ़ें)
3) अपनी मां के सबसे प्यारे और दुलारे बेटे हैं शिखर धवन, दिल जीतने वाला वीडियो किया है पोस्ट
इंस्टा रील्स के मामले में शिखर धवन दिग्गजों को टक्कर देते हैं, गब्बर कभी फनी रील पोस्ट करते हैं तो कभी परिवार के साथ प्यारे वीडियो शेयर करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है सोशल मीडिया पर, जहां धवन की नई इंस्टा रील को खासा पसंद किया जा रहा है और ये रील अब जमकर वायरल भी हो रही है हर जगह। (पढ़ें पूरी खबर)
4) क्रिकेट में क्या है PORTABLE पिच का खेल? क्यों ऑस्ट्रेलिया करता है सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल?
अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो आपने कभी न कभी पोर्टेबल पिच का नाम जरूर सुना होगा। खासकर तब जब कोई क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होती है। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होता है कि यह कैसी होती है और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही क्यों इसका इस्तेमाल होता है? तो ये कुछ ऐसे सवाल है जिनका जबाव आप में से बहुत कम लोगों को पता होगा। तो आइए पोर्टेबल पिच से जुड़े सारे सवालों के जबाव जानिए बगल वाले लिंक पर क्लिक करके। (पढ़ें पूरी खबर)
5) “जिस तरह से उन्होंने वापसी की वो शानदार था”- रवि बिश्नोई की तारीफ में बोले कप्तान सूर्यकुमार यादव
T20I सीरीज जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई की सराहना की, जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने चार मैचों में अपने पहले ओवर सहित महत्वपूर्ण मौकों पर टीम को सफलताएं दिलाई। वहीं कप्तान SKY अक्षर और बिश्नोई के गेंदबाजी प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए और अंततः उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उनकी सराहना की। (पढ़ें पूरी खबर)