BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

दिसंबर 3- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

#image_title

Rohit Sharma Rahul Dravid Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

1) बीसीसीआई ने विश्व कप फाइनल की हार पर रोहित-द्रविड़ से पूछताछ की, कोच ने बताई हार की चौंकाने वाली वजह

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की हार के 11 दिन बाद बीसीसीआई अधिकारियों ने दिल्ली में बैठक की। इस बैठक में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हुए और कप्तान रोहित शर्मा वीडियो कॉल के जरिए जुड़े। द्रविड़ ने कथित तौर पर भारत की हार के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि पिच से उतना टर्न नहीं मिला, जितनी भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद थी। इसी वजह से भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने से रोकने में असफल रहे।

2) ये हॉट Italian footballer विराट को बनाना चाहती है अपना, अनुष्का भाभी का ये सुन चढ़ गया पारा

इटली की प्रसिद्ध फुटबॉलर अगाता इसाबेला ने कहा है कि विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर है। ‘X’ में जब उनसे पूछा गया कि कौन उनका पसंदीदा क्रिकेटर है तो उन्होंने विराट कोहली की तस्वीर को साझा किया और कैप्शन में GOAT का इमोशन लिखा। बता दें, विराट कोहली पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध है। उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। विराट कोहली ने क्रिकेट में ऐसे कई रिकॉर्ड है जो बनाए और तोड़े हैं। मात्र 35 साल की उम्र में ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा है। (यह भी पढ़ें)

3) इमाम उल हक का बड़ा खुलासा IPL में कोहली-नवीन की लड़ाई के बाद सलमान आगा ने Virat को भेजा था मैसेज

आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और अफगानी पेसर नवीन उल हक की तीखी बहस की क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली थी। इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने बड़ा खुलासा किया है। इमाम ने कहा है कि इस घटना के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान आगा ने विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था। (यह भी पढ़ें)

4) American Premier League में भी लगेगा इंडिया Vs पाकिस्तान मैच का तड़का

अमेरिकन प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण बहुत जल्द शुरू होने वाला है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत और पाकिस्तान के कई बेहतरीन खिलाड़ी एक सुपर मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल 24 दिसंबर 2023 को मूसा क्रिकेट स्टेडियम ह्यूस्टन में भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के बीच एक मैच का आयोजन किया जाएगा जिसका नाम ‘Super Match’ रखा गया है। (यह भी पढ़ें)

5) अब तो शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का बस संन्यास लेना ही बाकी रह गया है

शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है, धवन का बल्ला जमकर बोलता था तो भुवी स्विंग के किंग थे। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों की कहानी पूरी तरह बदल गई है, जहां गब्बर और भुवी दोनों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। ऐसे में अब ये दोनों आपको घरेलू क्रिकेट और IPL खेलते हुए ही नजर आएंगे। (यह भी पढ़ें)

6) भुवनेश्वर कुमार याद हैं आप लोगों को, उनको लेकर पूर्व तेज गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया है!

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना ​​है कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार को भारत की टीम का हिस्सा होना चाहिए। चयनकर्ताओं ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी ऑल फॉर्मेट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। दौरे पर खेले जाने वाले लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए अधिकांश फ्रंटलाइन सीमरों को आराम दिया गया है। लेकिन फिर भी भुवनेश्वर कुमार को टीम में नहीं रखा गया है। (यह भी पढ़ें)

7) WBBL 2023: फाइनल मैच में Adelaide Strikers ने Brisbane Heat को 3 रनों से हराया

WBBL 2023 Final Adelaide Strikers vs Brisbane Heat: महिला बिग बैश लीग का फाइनल मैच आज 2 दिसंबर, शनिवार को एडिलेड ओवल में खेला गया। बता दें कि इस फाइनल मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए फाइनल मैच में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) को 3 रनों से हरा दिया है। तो वहीं इस लो स्कोरिंग फाइनल मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स को जीत दिलाने में गेंदबाज Amanda-Jade Wellington ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। (यह भी पढ़ें)

8) कोहली-रोहित को धोनी से सीखना चाहिए सफलता को कैसे पचाया जाता है!

पूर्व भारतीय कप्तान और महान विकेटीकेपर-बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) को केक से बहुत प्यार है। भारत के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धोनी ने हाल ही में अपने दोस्त का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया। इस सेलिब्रेशन के दौरान वह स्पोर्ट्सवीयर में केक के भी मजे लेते हुए नजर आए। जब एमएस धोनी (MS Dhoni) के दोस्त ने केक कट किया, तब पूर्व भारतीय कप्तान भी उन्ही के बाजू में खड़े थे। (यह भी पढ़ें)

9) PCB ने Salman Butt को बनाया सलाहकार तो पूर्व क्रिकेटर ने बोर्ड की लगाई जमकर क्लास

हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज की मदद करने को लेकर कुछ पूर्व खिलाड़ियों को सेलेक्टर का सलाहकार बनाया है। इन सलाहकारों में पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल और सलमान बट का नाम शामिल है। दूसरी ओर, बोर्ड में सलमान बट को मिली इस भूमिका को लेकर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज सरफराज नवाज (Sarfraz Nawaz) का बड़ा बयान सामने आया है। नवाज का कहना है कि वह पीसीबी के इस फैसले के काफी हैरान हैं और दागी क्रिकेटर्स को बोर्ड से जोड़ना एक गंभीर मसला है। (यह भी पढ़ें)

10) वर्ल्ड कप की हार को केएल राहुल ने छोड़ा पीछे, लौट आए हैं फिर से एक बार मैदान पर

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल, विराट, रोहित सहित सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में टीम को करारी मिली थी। उसके बाद टीम के कुछ खिलाड़ियों ने क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है, तो कुछ खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर चुके हैं और उनके से एक नाम केएल का भी है। (यह भी पढ़ें)

Exit mobile version