Cricket World (Image Credit- Twitter)
1. अब नोट पर नजर आएंगे Sir Vivian Richards, पढ़ें पूरी खबर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेहतरीन दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे सर विवियन रिचडर्स (Sir Vivian Richards) की फोटो बहुत ही जल्द नोट पर नजर आने वाली है। बता दें कि 6 दिसंबर से पूर्वी कैरेबियाई देशों में दो डाॅलर की नोट पर विवियन रिचडर्स की फोटो वाली करेंसी बैंक में परिचालित होना शुरू हो जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर)
2. भारतीय टीम के खिलाड़ी भूले वर्ल्ड कप की हार, आज करेंगे ऑस्ट्रेलिया पर अपना आखिरी वार
भले ही भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिली थी, लेकिन अब टीम के सभी खिलाड़ी इस हार से आगे बढ़ गए हैं। दूसरी ओर आज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलना है, जिससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी खुश और उत्साह से लबरेज नजर आए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3. सूर्यकुमार यादव के लिए फैन्स ही हैं सब कुछ, इस वीडियो में SKY ने दिखाया बड़ा दिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की सफल कप्तानी कर रहे हैं, जहां SKY की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। तो दूसरी ओर सूर्यकुमार का फैन्स के बीच गजब का क्रेज है, साथ ही ये खिलाड़ी भी अपने फैन्स से काफी प्यार करता है और इसका सबूत एक नया वीडियो दे रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
4. AUS v PAK: टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो चुका है। 14 दिसंबर से पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके पहले टेस्ट के लिए कंगारू टीम की घोषणा हुई है। 14 सदस्यीय स्क्वॉड में ऑस्ट्रेलियाई टीम में 37 साल के ओपनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को जगह मिली है। (पढ़ें पूरी खबर)
5. पाकिस्तान क्रिकेट में चल रही नौटंकी, 24 घंटे के अंदर PCB ने सलमान बट को सेलेक्शन पैनल से किया बाहर!
र्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। पीसीबी ने हार के बाद अपनी मैनेजमेंट में कई बड़े बदलाव किए हैं। वहाब रियाज को पाकिस्तान टीम का नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया तो वहीं मोहम्मद हफीज को निदेशक बनाया गया। (पढ़ें पूरी खबर)
6. “यह मत भूलिए कि रणजी ट्रॉफी में भी उनका औसत 50 का है”- रिंकू सिंह की जमकर तारीफ कर रहा है ये पूर्व दिग्गज
स्टार भारतीय बल्लेबाज, रिंकू सिंह, इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लगातार मैच विनिंग प्रदर्शन करने के बाद अब वो भारतीय क्रिकेट टीम में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी क्षमता और स्किल्स को देखते हुए अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
7. डेविड वॉर्नर को फेयरवेल मिलते देख फूटा मिचेल जॉनसन का गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर पर अपने बयानों के जरिए हमला किया है। जॉनसन ने सवाल किया कि 2018 बॉल टैंपरिंग कांड में शामिल होने के बाद वार्नर को टेस्ट क्रिकेट से हीरो की तरह विदाई क्यों मिल रही है। गौरतलब है कि वॉर्नर को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है, जो वॉर्नर के लिए आखिरी सीरीज होगी। (पढ़ें पूरी खबर)
8. शिखर धवन को है वापसी की आस, कर रहे हैं फिटनेस को लेकर तैयारी खास
टीम इंडिया के फैन्स इन दिनों शिखर धवन को काफी याद कर रहे हैं, जब भी भारतीय टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट हराती है तो फैन्स को गब्बर की कमी खलती है। तो दूसरी ओर धवन की अब टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है, लेकिन इस बल्लेबाज ने हार नहीं मानी है और गब्बर लगातार फिटनेस पर काम कर रहे हैं जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। (पढ़ें पूरी खबर)