Rishabh Pant, Hasan Ali and South Africa. (Image Source: Getty Images/X)
1. SA vs IND: दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए Temba Bavuma, जाने बड़ी वजह
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम पर एक पारी और 32 रनों की विशाल जीत दर्ज की। वहीं इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा व आखिरी मैच 3 जनवरी से न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को करारा झटका लगा है, क्योंकि उनके कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) बाहर हो गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. मिचेल मार्श भी इस अभिशाप से नहीं बच पाए, जाने पूरा मामला
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 96 रन बनाए। हालांकि, मिचेल मार्श मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक नहीं पूरा कर पाए। वो अपने परिवार की ओर से तीसरे खिलाड़ी थे जो इस शानदार स्टेडियम में शतक बनाने से ठीक पहले आउट हो गए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. SA v IND: फिर टूटा टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना, सेंचुरियन में मिली शर्मनाक हार
दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से मात दी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम ना तो अच्छी बल्लेबाजी कर पाई और ना ही गेंदबाजी। भारत ने इस मैच में अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए थे, जबकि वे दूसरी पारी में 131 रनों पर ऑलआउट हो गए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. IND vs ENG 2024: स्टीव हार्मिसन के ‘भारत से 5-0 से टेस्ट सीरीज हारने लायक है इंग्लैंड’ बयान पर भड़के बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) का मानना है कि भारत में खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जीत की संभावनाएं उनकी तैयारी पर निर्भर करेगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. PCB जल्द ही लगा सकती है अनुशासनहीन क्रिकेटरों पर 500 डॉलर का जुर्माना
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बहुत ही जल्द अपने खिलाड़ियों पर 500 डाॅलर का भारी जुर्माना लगाने जा रहा है। बता दें कि यह जुर्माना उन खिलाड़ियों पर लगेगा, जो मैच घंटों के दौरान ड्रेसिंग रूप में सोते हुए पाए जाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. SA vs IND 2023-24: क्या नींद में हैं भारतीय खिलाड़ी? सेंचुरियन में टीम इंडिया के प्रदर्शन से क्रोधित होकर सुनील गावस्कर ने रोहित की सेना को सुनाई खरी-खोटी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग सभी निराशाजनक थी, नतीजन उन्हें शर्मनाक मात झेलनी पड़ी। जिसके बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन से आक्रोशित होकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. यह क्या? Mrinank Singh ने तो ऋषभ पंत को ही झूठा साबित कर दिया
मृणांक सिंह का नाम पिछले काफी समय से खबरों में आ रहा है। दरअसल भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उन पर आरोप लगाया था कि मृणांक सिंह ने उन्हें अपने जाल में फसाया और 1.6 करोड़ रुपए ठग लिए। अब मृणांक सिंह ने कहा है कि ऋषभ पंत ने उन पर झूठा आरोप लगाया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. Top Trending Cricket Images In 2023: इस साल की क्रिकेट जगत की टॉप ट्रेंडिंग तस्वीरें
साल 2023 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। इस साल कई शानदार क्रिकेट मुकाबले देखने को मिले। यही नहीं कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आज हम आपको बताते हैं 2023 की क्रिकेट तस्वीर जो काफी ट्रेंड में थी। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग और फ्रेंचाइजी लीग्स टूर्नामेंट भी शामिल है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. AUS vs PAK 2023-24: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान हसन अली ने MCG में लगाया मनोरंजन का तड़का; पाकिस्तानी गेंदबाज की धुन पर जमकर थिरके फैंस
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही जारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच जीते या न जीते, लेकिन मेहमान टीम के खिलाड़ी लगातार लोकल फैंस का दिल जीत रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) आज 28 दिसंबर को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फैंस के पसंदीदा प्लेयर थे। हसन अली (Hasan Ali) ने MCG में मौजूद क्रिकेट फैंस को उनके कदमों के साथ कदम मिलाते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन का लुफ्त उठा रहे हैं माइकल वॉ
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ ने हाल ही में यह बयान दिया है कि उन्हें पाकिस्तान टीम को खेलते हुए देखना काफी अच्छा लगता है क्योंकि उनके प्रदर्शन को लेकर कभी भी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। बता दें, पाकिस्तान टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में मेजबान के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)