Skip to main content

ताजा खबर

दिसंबर 25- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Kieron Pollard, Shan Masood and Virat Kohli. (Image Source: Getty Images)

1. पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और उनके परिवारों को क्रिसमस गिफ्ट दिए

पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और सहायक कर्मचारियों और उनके परिवारों को क्रिसमस की बधाई दी और साथ ही उन्हें उपहार भी दिए।

2. राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप 2023 हार से आगे बढ़ने को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार के बाद से अपने पहले असाइनमेंट के लिए तैयार हैं, और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्वीकार किया कि सभी इस हार से दुखी और निराश थे। हालांकि, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की निराशा से आगे बढ़ चुके हैं और नई चुनौती के लिए तैयार हैं।

3. तो क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हुए आएंगे नजर?

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन में 26 जनवरी से शुरू हो रहा है। दोनों टीमें इस पहले टेस्ट मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। हालांकि पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने यह संकेत दिया है कि इस मैच में केएल राहुल टीम की विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. कायरन पोलार्ड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा, जिसके लिए कायरन पोलार्ड जून में इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. जिस शहर में सचिन ने जड़ा था दोहरा शतक, वहां जनवरी तक बना रहा है एक और इंटरनेशनल स्टेडियम

मध्यप्रदेश में क्रिकेट अब लगता है कि सिटी ऑफ होल्कर से सिटी ऑफ सिंधिया में ट्रांसफर होने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने जिस शहर में वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था, वहां पर एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनने के लिए एकदम तैयार है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. सभी लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज काफी धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं: मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को 360 रनों से हराया था। पहले टेस्ट मैच में तमाम लोगों ने पाकिस्तान टीम की तेज गेंदबाजी लाइनअप की जमकर आलोचना की थी। सभी का यही कहना था कि पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज काफी धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना पक्ष रखा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. SRH SWOT Analysis: IPL 2024 के लिए क्या है हैदराबाद की ताकत और कमजोरी, किसके पास होगा मौका? पूरा विश्लेषण देखिए यहां

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पिछले तीन आईपीएल संस्करणों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब फ्रेंचाइजी आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जीतने का प्रयास करेगी। दुबई में आयोजित आईपीएल 2024 ऑक्शन में, ऑरेंज आर्मी ने ऑस्ट्रेलिया के 2023 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस में 20.50 करोड़ रुपये का निवेश किया। वर्ल्ड कप में कमिंस की असाधारण कप्तानी को देखते हुए, SRH टीम मैनेजमेंट आने वाले समय में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को टीम की कमान सौंप सकता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL में सुरेश रैना की वापसी, गौतम गंभीर की जगह लेने की कर रहे हैं तैयारी

आईपीएल 2024 (IPL 2024) अगले साल मार्च-मई में खेले जाने की संभावना है। इससे पहले 19 दिसंबर को 10 टीमों ने आईपीएल ऑक्शन में अपने-अपने स्क्वॉड को मजबूत करने का प्रयास किया। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना। अब LSG से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने IPL 2024 के लिए मेंटर के रूप में फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने के संकेत दिये हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. इस बार उदाहरण देकर दानिश कनेरिया ने PCB पर लगाया भेदभाव का आरोप

दिनेश कनेरिया (Danish Kaneria) अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोल खोल दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पाकिस्तान बोर्ड पर भेदभाव का आरोप लगाया है। इससे पहले भी कनेरिया पीसीबी पर भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चयन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध है Virat Kohli

26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो रहा है। तमाम लोग इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) फिर से भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान काफी देर तक बल्लेबाजी की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IPL 2025 Mega Auction: ऋषभ पंत की रिकाॅर्ड बोली से लेकर डेविड वाॅर्नर के अनसोल्ड होने तक, पढ़ें मेगा ऑक्शन के पहले दिन का हाल

Rishabh Pant and David Warner (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 24 नवंबर से सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में शुरू...

IPL 2025 Auction, Remaining Purse: पहले दिन के ऑक्शन के बाद फ्रेंचाइजियों के पास कितनी राशि शेष है?

IPL 2025 Auction (Photo Source: X)IPL 2025 Auction: Remaining Purse After Day 1: आईपीएल 2025 ऑक्शन सउदी अरब, जेद्दा में हो रहा है। 577 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिया है,...

युजवेंद्र चहल के आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद हरभजन सिंह ने लिए खिलाड़ी से लिए मजे कहा- कंगारू भी तेरी….

Harbhajan Singh and Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए इस समय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। तो...

ZIM vs PAK: पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में एक बार फिर हुई थू-थू, जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में 80 रनों से हराया

Zimbabwe vs Pakistan, 1st ODI (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं आज 24 नवंबर, रविवार से जिम्बाब्वे...