(Photo Source: Twitter)
1) सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस को ट्रोल कर रहे फैंस को मुंबई इंडियंस ने दिया खास संदेश, ‘किसी खिलाड़ी…..’
IPL 2024 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था जिसके बाद तमाम फैंस काफी निराश हो गए थे। मुंबई इंडियंस के सभी फैंस को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही थी कि रोहित शर्मा को हटाकर टीम ने हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त किया है। इसके लिए फैंस ने मुंबई फ्रेंचाइजी को ट्रोल भी किया था। (पढ़ें पूरी खबर)
2) NZ vs PAK 2024: भारत की तरह युवाओं पर दांव लगा रहा है पाकिस्तान; न्यूजीलैंड दौरे पर युवा टीम के साथ जाएंगे शाहीन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जिसके बाद वे न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान अपने आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की T20I सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए टीम का ऐलान हो चूका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 19 दिसंबर को पाकिस्तान ने 12 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए 17-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले फिल साल्ट ने मैदान पर निकाला अपना गुस्सा, शतक ठोककर दिखाया फ्रेंचाइजी को आईना
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पांच मैच की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 75 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ यह टी20 सीरीज इस समय 2-2 की बराबरी पर है। बता दें, इंग्लैंड की ओर से इस चौथे टी20 में फिल साल्ट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 119 रनों की तूफानी पारी खेली। फिल साल्ट का यह टी20 में लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने तीसरे टी20 में भी शतक जड़ा था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। (पूरी खबर पढ़ें)
4) IPL 2024: “उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को खरीदा है”- आकाश चोपड़ा का हैरान करने वाला बयान
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पैट कमिंस को उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी स्किल के लिए नहीं बल्कि एक कप्तान के रूप में उनके स्किल को देखते हुए उनको खरीदा है। एडेन मार्करम के नेतृत्व में हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 में अंतिम स्थान पर रही। उन्होंने मंगलवार को दुबई में आईपीएल 2024 की नीलामी में छह खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें कमिंस (₹20.50 करोड़) उनकी सबसे महंगी खरीदारी रही। (पढ़ें पूरी खबर)
5) Sai Sudharsan ने किया अपना काम, लेकिन टीम इंडिया नहीं कर पाई जीत अपने नाम
टीम इंडिया से लगातार युवा खिलाड़ियों का डेब्यू हो रहा है, जहां इस लिस्ट में Sai Sudharsan का नाम भी शामिल है। वहीं इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया है, साथ ही अपने डेब्यू मैच में साई ने खुद को साबित किया था। तो दूसरे मैच में भी उनका बल्ला जमकर चला। (पढ़ें पूरी खबर)
6) ‘कप्तान’ रोहित शर्मा सभी टेंशन को पीछे छोड़, निकाल चुके हैं सुखी जीवन जीने का तोड़
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल के दिनों में तेजी से सुर्खियां बटोरी है, जिसका कारण था MI टीम से उनकी कप्तानी का जाना। लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी किसी भी तरह से निराश नहीं हुआ है, जिसका सबूत हिटमैन का सोशल मीडिया है और वो अपने परिवार के साथ टेंशन फ्री हैं। साथ ही उनकी नई इंस्टा स्टोरी देख, आप भी खुश हो जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
7) वर्ल्ड कप और टेस्ट मैच में फेल होने के बाद, Babar Azam के लिए कुछ तो अच्छी खबर आई है
कुछ दिनों पहले तक Babar Azam पाकिस्तान टीम के कप्तान हुआ करते थे, लेकिन जैसे ही वर्ल्ड कप में पाक टीम का प्रदर्शन फ्लॉप हुआ। वैसे ही बाबर टीम के पूर्व कप्तान बन गए, ऐसे में वो लंबे समय बाद बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे। लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन फ्लॉप रहा, इस बीच उनके लिए राहत भरी खबर आई है। (पढ़ें पूरी खबर)
8) IPL ऑक्शन के हीरो Rishabh Pant, सिर्फ धोनी के साथ समय बिताना पसंद करते हैं बॉस
कल दुबई में IPL मिनी ऑक्शन हुआ था, इस दौरान दिल्ली टीम की ऑक्शन टेबल पर Rishabh Pant मौजूद थे। जहां पंत ऑक्शन टेबल पर किसी हीरो से कम नहीं लग रहे थे, साथ ही इस दौरान वो खिलाड़ी की खरीद को लेकर अपने साथियों को टिप्स देते हुए भी नजर आए। वहीं बाद में पंत एक खास खिलाड़ी से भी मिले, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
9) AUS vs PAK : दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद हुए चोटिल
पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम को 360 रनों से करारी हार मिली। वहीं अब 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान की टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। हालांकि, शान मसूद की अगुवाई वाली टीम को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पहले टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को मैच के दौरान बाईं ओर दर्द की शिकायत के बाद MRI स्कैन के लिए जाया गया। (पढ़ें पूरी खबर)
10) IPL 2024 Auction में स्टार्क-कमिंस ने लूटी तिजोरियां तो गुस्से से आगबबूला हुए आकाश चोपड़ा और कह दी कड़वी बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भारतीय खिलाड़ियों को दिए जा रहे वेतन पर असंतोष जाहिर किया है। उनका मानना है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और अन्य आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में अधिक पैसे पाने के हकदार हैं। (पढ़ें पूरी खबर)