3- वर्ल्ड कप ना खेलना पर अब इमोशनल हुए अक्षर पटेल, स्पिनर ने खुद बताया क्या बीत रही थी उनपर
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने कहा है कि चोट के कारण 2023 वनडे विश्व कप से बाहर होने के बाद वो काफी निराश और परेशान थे। उन्होंने कहा कि चोट लगने के बाद शुरुआती पांच से 10 दिनों का समय काफी कठिन था, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने धीरे-धीरे निराशा पर काबू पा लिया और अपनी रिकवरी पर ध्यान देना शुरू कर दिया। (यहां पढ़े पूरी खबर)
4- IND vs AUS 2023: इस मामले में Team India ने पाकिस्तान को पछाड़ हासिल किया बड़ा मुकाम!
भारत ने मेंस T20I क्रिकेट में सर्वाधिक जीत का पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, अब वे इस फॉर्मेट में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम बन गए हैं। इससे पहले भारत और पाकिस्तान दोनों T20I क्रिकेट में 135 जीत के साथ बराबरी पर थे, लेकिन रायपुर में टीम इंडिया की जीत ने पड़ोसी देश की टीम को पछाड़ दिया है।
अब टीम इंडिया T20I क्रिकेट में 136 जीत के साथ सबसे अधिक मैच जीतने वाली या इस फॉर्मेट की सबसे सफल टीम बन गई है। इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 135 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है, वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने 200 T20I मैचों में 102 जीते हैं, और तीसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका (95) और ऑस्ट्रेलिया (95) इस लिस्ट में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
5- टी-20 में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको मुकाबले में मानसिक रूप से हमेशा आगे होना चाहिए: ऋतुराज गायकवाड़
1 दिसंबर को खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले को भारत ने 20 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों का योगदान दिया। मैच ख़त्म होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, टी-20 में आपको हमेशा ही मानसिक रूप से काफी आगे होना चाहिए और यह बहुत ही जरूरी है। एक रात पहले मैं मुकाबले के लिए काफी कुछ सोच रहा था। यह भी कि पिच कैसी होगी। माही भाई ने हमेशा यह बोला है की सोच को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और टी-20 मैच में ओपनर के पास काफी समय होता है।’ (यहां पढ़े पूरी खबर)
6- ‘Mango’ स्टोरी पर नवीन उल हक का बड़ा खुलासा, पूरी कहानी जान दंग रह जाएंगे आप
नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने हाल ही में ‘Sweet Mangoes’ वाले मामले को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक और भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली के बीच आईपीएल 2023 में बड़ा विवाद हो गया था। अफगान स्टार ने आईपीएल 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) से विवाद के बाद कई बार इंस्टाग्राम पर ‘Sweet Mangoes’ वाली स्टोरी पोस्ट की, खासकर तब जब RCB ने मैच गंवाए। यह पोस्ट RCB और कोहली फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने नवीन को इंटरनेट से लेकर मैदान पर टारगेट करना शुरू कर दिया था।
इसी को लेकर नवीन उल हक ने कहा: ‘मैं तीन-चार दिनों से बोल रहा था कि मुझे आम खाना है। जब मुझे आम मिले, तो मैंने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर कर ‘Sweet Mangoes’ लिखा। लेकिन लोगों ने इसका मतलब अलग ही निकाल लिया। लेकिन मैंने इस चीज को लेकर कुछ भी नहीं कहा। लोग आम के मजे लेते हैं और उन्हें लेते रहना चाहिए। उस समय आम का सीजन भी था और लोगों की दुकान भी चलनी चाहिए थी ना।’ (यहां पढ़े पूरी खबर)
7- उस्मान भाई को उर्दू काफी अच्छी तरह से आती है और हमें इस बात को लेकर सतर्क रहना होगा: हसन अली
पाकिस्तान टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए जमकर तैयारी करनी होगी। इसी के साथ पाकिस्तान टीम के शानदार तेज गेंदबाज हसन अली ने आने वाली चुनौतियों को लेकर बड़ा बयान दिया है और साथ ही यह भी बताया है कि इस टेस्ट सीरीज में उस्मान ख्वाजा के खिलाफ उनका गेम प्लान क्या रहने वाला है।
हसन अली ने कहा कि, ‘उस्मान भाई को उर्दू आती है और जब से उन्होंने कराची में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हमारी योजनाओं के बारे में बताया था तब से हम और भी सतर्क हो गए हैं। हमारी यही कोशिश रहेगी कि हम उनके सामने उर्दू में बात ना करें और अपनी योजनाओं को अपने तक ही रखें। हमने उनके लिए भी गेम प्लान तैयार किया हुआ है।’ (यहां पढ़े पूरी खबर)
8- PSL 2024: क्वेटा ग्लेडिएटर्स से इस्लामाबाद यूनाइटेड में ट्रांसफर होने के लिए एकदम तैयार हैं Naseem Shah
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) अपनी पिछली टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स से इस्लामाबाद यूनाइटेड में ट्रांसफर होने के लिए एकदम तैयार हैं। साथ ही बता दें कि शाह को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुल्तान सुल्तान ने भी हाथ पैर मारे, लेकिन अंत में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बाजी मारी। (यहां पढ़े पूरी खबर)
9- WPL 2024 ऑक्शन के लिए प्लेयर लिस्ट आई सामने, जानें टीमों के हिसाब से ओपन स्लॉट और उपलब्ध सैलरी कैप
महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन काफी सफल रहा और अब यह एक बार फिर फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर को मुंबई में होने वाले ऑक्शन से हो रही है।
10- रमीज राजा ने सलमान बट के चयन पर पीसीबी को लगाई जमकर लताड़
PCB के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज के सलाहकार के रूप में सलमान बट की नियुक्ति पर बोर्ड की आलोचना की है। बट उन तीन सदस्यों में से एक हैं जिन्हें पीसीबी ने मुख्य चयनकर्ता की सहायता के लिए नियुक्त किया है, उनके अलावा अन्य दो सदस्य कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम हैं। रमीज ने क्रिकबज के हवाले से कहा कि, “एक ऐसी चयन समिति का होना पागलपन है जिसमें एक सदस्य शामिल हो, जिसके फैसले को पुत्रवत स्नेह या गैर-स्नेह का प्रदर्शन कहा जा सकता है और दूसरा जो मैच फिक्सिंग के लिए बंद था।
आप मुझसे पूछें, मैं कहूंगा कि इन दागी क्रिकेटरों को अपनी किराने की दुकानें खोलनी चाहिए। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बड़े नामों को रियायतें देने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान होता है। पीसीबी ने पुष्टि की है कि तीनों सलाहकारों में से कोई भी चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा और केवल सिफारिशें प्रदान करके, फीडबैक एकत्र करके और घरेलू क्रिकेट में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली प्रतिभा की पहचान करके मुख्य चयनकर्ता की सहायता करेगा। (यहां पढ़े पूरी खबर)