(Photo Source: Twitter)
1) IPL और फ्रेंचाइजियों की ब्रांड वैल्यू जानकार होश उड़ जाएंगे आपके; CSK और MI को कड़ी टक्कर दे रही है GT
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का वैल्यूएशन लगभग 28% उछलकर 2022 में 8.4 बिलियन डॉलर के मुकाबले 2023 में 10.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। साल 2008 के लॉन्च के बाद से आईपीएल (IPL) की कुल ब्रांड वैल्यू 433% बढ़ गई है। दुनिया की अग्रणी ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस ने एक विज्ञप्ति में दावा किया है कि आईपीएल (IPL) की ब्रांड वैल्यू केवल एक साल में लगभग 28% की बढ़त के साथ 10.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
2) शायद स्मृति मंधाना को टेस्ट क्रिकेट नहीं है पसंद! इसको फॉर्मट लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय महिला टीम ने अभी तक लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। सभी खिलाड़ियों ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि, जब बात टेस्ट क्रिकेट की होती है तब टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि भारतीय महिला टीम ने अभी तक ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3) SA vs IND 2023-24: पंजाब किंग्स ने ‘रिंकू सिंह’ और ‘7’ के कनेक्शन के साथ नए फिनिशर के आगमन का किया ऐलान
4) WI v ENG: दो साल बाद वापसी कर रहे आंद्रे रसेल का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत
कल (12 दिसंबर) दक्षिण अफ्रीका के गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में साउथ अफ्रीका और भारत की टीमें आमने-सामने थी। वहीं दूसरी तरफ एक और टी-20 मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में विंडीज टीम और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांच मैचों की इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है। (पढ़ें पूरी खबर)
5) “कोई भी आए या जाए, प्लीज वर्ल्ड कप के लिए आप उनके साथ रहें” – रिंकू सिंह की तारीफ में बोले पूर्व क्रिकेटर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे T20I में अर्धशतक बनाने के लिए रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है और भारतीय थिंक-टैंक से अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनके साथ बने रहने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि यह T20I फॉर्मेट में रिंकू सिंह का पहला अर्धशतक है। (पढ़ें पूरी खबर)
6) AUS vs PAK 2023-24: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगा ICC!
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कैंप से बड़ी खबर सामने आ रही है।दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ऐसे जूते पहनने की योजना बना रहे हैं, जिस पर फ़िलिस्तीन समर्थक नारे लिखे होंगे। Stuff.co.nz के अनुसार, उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) 7 अक्टूबर से गाजा में जो कुछ हो रहा है, उससे बेहद प्रभावित हुए है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे अहम मैच छोड़, साउथ अफ्रीका के लिए युजी चहल ने भरी उड़ान
इस साल युजी चहल को इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार निराशा हाथ लगी, जहां पूरे साल ये खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ टी20 और वनडे क्रिकेट खेलता रहा। लेकिन जैसे ही एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 की बारी आई, चहल की भारतीय टीम से छुट्टी कर दी गई। लेकिन एक बार फिर से ये खिलाड़ी भारत की जर्सी पहनने के लिए तैयार है, साथ ही स्पिनर भी इसे लेकर उत्साहित है। (पढ़ें पूरी खबर)
8) वर्ल्ड कप फाइनल हारने पर पहली बार कैमरे पर दिया रोहित शर्मा ने बयान, ये वीडियो देख रोने लगेंगे आप
हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का फाइनल हारा था, जहां इस खिताबी जंग में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों से लेकर स्टाफ तक रोने लगा था, अब इस फाइनल के करीब 25 दिन बाद हिटमैन का बयान आया है। (पढ़ें पूरी खबर)
9) SA vs IND 2023-24: सूर्यकुमार यादव ने बताया दूसरे T20I में भारत ने कहां गंवाया मैच और खिलाड़ियों के लिए उनका मैसेज
दक्षिण अफ्रीका ने 12 दिसंबर को खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में भारत को पांच विकेट की करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं भारतीय गेंदबाज उतने कारगर साबित नहीं हुए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जीत के लिए मेजबान टीम को बधाई दी, और कहा जिस तरीके से पहले 5 से 6 ओवर में उन्होंने बल्लेबाजी की थी, और यही वो मोमेंट था, जहां टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)
10) सूर्यकुमार यादव ने बताया था रिंकू सिंह को प्लान, फिर किया युवा बल्लेबाज ने अर्धशतक अपने नाम
कल टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार मिली है, लेकिन एक बार फिर से रिंकू सिंह ने फैन्स को अपने प्रदर्शन से खुश कर दिया। जहां इस बल्लेबाज ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक लगाया, वहीं इस पारी को लेकर रिंकू ने मैच के बाद एक बड़ा खुलासा किया। (पढ़ें पूरी खबर)