Skip to main content

ताजा खबर

दिसंबर 10- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

दिसंबर 10- Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Hardik Pandya, Rahul Dravid and Rinku Singh. (Image Source: Getty Images)

1. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल पर अभी फैसला नहीं हुआ है: जय शाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) राहुल द्रविड़ से दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाद लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में उनके कार्यकाल की अवधि को लेकर बातचीत करेगी। BCCI के सचिव जय शाह ने कहा हमने राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया है, लेकिन अभी तक उनके कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है। हमें बिल्कुल भी समय नहीं मिला। मेरी उनके साथ बैठक हुई और हम इस बात पर सहमत हुए कि वह अपना काम जारी रखेंगे। उनके दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद हम बैठेंगे और फैसला करेंगे।

2. अफगानिस्तान सीरीज के साथ मैदान में लौट सकते हैं हार्दिक पांड्या

BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि हार्दिक पांड्या, जो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं, जनवरी की शुरुआत में एक्शन में लौट सकते हैं। स्टार भारतीय ऑलराउंडर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए लौट सकते हैं। जय शाह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ”हम दिन-प्रतिदिन के आधार पर हार्दिक पांड्या को मॉनिटर कर रहे हैं। वह NCA में ही हैं, वह बहुत मेहनत कर रहे हैं और जैसे ही वह फिट होंगे हम आपको सही समय पर बता देंगे। वह अफगानिस्तान सीरीज से पहले भी फिट हो सकते हैं।”

3. WPL 2024: RCB के पिछले रिकार्ड्स से स्मृति मंधाना को नहीं है कोई लेना-देना, कप्तान ने फैंस को दिया खास मैसेज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और महिला प्रीमियर लीग (WPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आगामी WPL 2024 से पहले बड़ा बयान दिया है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा वह जानती हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस यही चाहते हैं कि फ्रेंचाइजी एक बार शानदार ट्रॉफी को अपने नाम करें, चाहे फिर वो आईपीएल या फिर WPL ट्रॉफी हो। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कर पाऊंगा”- अपनी खास उपलब्धि को लेकर बोले रवि बिश्नोई

टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। T20I क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है और यहां तक ​​कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की सीरीज में भी, बिश्नोई ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए और अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त हुए। अपने उस शानदार प्रदर्शन की वजह से बिश्नोई T20I क्रिकेट में नंबर एक रैंक वाला गेंदबाज बन गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. SA vs IND 2023-24: “बंदर काटा है इसलिए….”:- जब रिंकू सिंह के इंटरव्यू के बीच कूद पड़े शुभमन गिल

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने दक्षिण अफ्रीका में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में अपने पहले अभ्यास सेशन का लुफ्त उठाया, और अब वह तीन मैचों की T20I सीरीज में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले T20I मैच से पहले, रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टीम इंडिया के साथ अपने समय, अपने कार्यक्रम और अभ्यास में शामिल होने के अलावा दौरे पर कैसे समय बिताया, इसके बारे में बात की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Complete list of WPL Teams (डब्ल्यूपीएल टीम) and Players List (आईपीएल टीम प्लेयर्स) 2024

आज यानी 9 दिसंबर को महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें सभी पांच टीमों ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। सभी टीमें पिछले संस्करण से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑक्शन में जॉर्जिया वेयरहम और केट क्रॉस को खरीदा है। युवा ऑलराउंडर एस मेघना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला टी-20, जानें डरबन, किंग्समीड की पिच और मौसम के बारे में

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में हो रही है। तमाम क्रिकेट फैंस इस टी-20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, बारिश इस मुकाबले में खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर के मुताबिक, डरबन में मैच के दौरान 75% बारिश की संभावना के साथ आंधी की संभावना है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. इंग्लिश गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली, इंग्लैंड ने जीती 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज

आज यानी 9 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात दी। यही नहीं इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-0 होने की बढ़त बना ली है। पहले टी-20 मुकाबले को इंग्लैंड ने 38 रनों से अपने नाम किया था और अब इस मैच को भी इंग्लिश टीम ने जीत लिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘निडर’ क्रिकेट खेलने की जरूरत है: सूर्यकुमार यादव

भारत के स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा आज 10 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की T20I सीरीज में मेहमान टीम को निडर क्रिकेट खेलना हैं। सूर्यकुमार यादव ने कहा मुझे लगता है कि इस तरह की विकेटों पर सफलता की कुंजी आपका खुद पर निर्भर रहना होगा। हमारे खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी की है। हम T20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करके आ रहे हैं और सभी तेज पिचों पर खेल चुके हैं और सभी बल्लेबाज ऐसे ही विकेटों पर खेल चुके हैं। वे यहां दक्षिण अफ्रीका में खेलने का आनंद उठाएंगे। हमारे खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निडर क्रिकेट खेला और हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसा ही खेलने की जरूरत है। मैंने उनसे बस यही कहा कि वे वही करें जो वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में करते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IPL 2025 Auction: जियो सिनेमा माॅक ऑक्शन में 33 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, जानें किस टीम ने खरीदा उन्हें?

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन की तैयारी इन दिनों अपने अंतिम चरण पर चल रही है। टूर्नामेंट के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने खुद...

ZIM vs PAK, 1st ODI Match Prediction: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच में कौन मारेगा बाजी?

ZIM vs PAK (Photo Source: Getty Images)ZIM vs PAK, 1st ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों...

AUS vs IND: ‘टूट गया और रो पड़ा’ पर्थ टेस्ट मैच में भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू पर हर्षित राणा

Australia vs India, 1st Test (Image Credit- Twitter X)  भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के...

हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट में की जबरदस्त गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की महत्वपूर्ण सलाह को दिया क्रेडिट

Harshit Rana (Image Credit- Twitter X)टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेल रही है। इस टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से हर्षित...