Skip to main content

ताजा खबर

दिसंबर 10- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headline Of 10 December

1- IPL 2024: वसीम जाफर ने आईपीएल से इस नियम को हटाने की मांग की, कहा- ‘यह भारतीय क्रिकेट को….’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में लागू किए गए इम्पैक्ट प्लेयर नियम के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। यह इम्पैक्ट प्लेयर नियम टीमों को एक एक्स्ट्रा गेंदबाज या बल्लेबाज को खिलाने और जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग करने की अनुमति देता है।

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा इस नियम की वजह से ऑलराउंडर ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और भारतीय क्रिकेट टीम को इस नियम की वजह से ही ज्यादा ऑलराउंडर नहीं मिल पा रहे हैं। जाफर ने कहा कि यह इम्पैक्ट प्लेयर नियम ऑलराउंडरों के विकास के लिए हानिकारक है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम को ऐसे प्रतिभशाली खिलाड़ियों की सख्त जरूरत है, जो अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकें। (यहां पढ़े पूरी खबर)

2- पिछली सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज को आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में नहीं खिला पाएंगे: आकाश चोपड़ा

पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि रवि बिश्नोई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच में भारतीय प्लेइंग XI में शायद जगह ना मिल पाए। बता दें, भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे में है जहां उन्हें तीन मुकाबलों की टी-20, तीन मैच की वनडे और दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज की शुरुआत आज यानी 10 दिसंबर से हो रही है। पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। (यहां पढ़े पूरी खबर)

3- गौतम गंभीर भी हुए ब्रॉडकास्टर्स से गुस्सा, जमकर की पूर्व खिलाड़ी ने आलोचना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने हाल ही में क्रिकेट खिलाड़ियों की मान्यता को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इसको लेकर एक उदाहरण भी दिया कि 2011 वर्ल्ड कप में कुछ खिलाड़ी हीरो बन गए जबकि कुछ खिलाड़ियों को वो पहचान नहीं मिली जिनके वो हकदार थे। गौतम गंभीर के मुताबिक 2011 वनडे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन उन्हें ज्यादा क्रेडिट नहीं मिला। गौतम गंभीर के मुताबिक यह जरूरी नहीं है कि आप कितना अच्छा खेले बल्कि आपकी उपलब्धियों को पहचानना ज्यादा जरूरी है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

4- गौतम गंभीर ने कहा, केवल एक शर्त पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनना चाहिए

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर गौतम गंभीर का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। (यहां पढ़े पूरी खबर)

5- युजवेंद्र चहल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में देख हैरान है संजय मांजरेकर

पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों युजवेंद्र चहल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया है? संजय मांजरेकर ने कहा कि, ‘एक बार मैं फिर से काफी उत्साहित हूं। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि दीपक चहर भी वापसी कर चुके हैं क्योंकि यह क्रिकेटर के रूप में मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। आवेश खान को भी मौका मिला है। मुझे लगता है कि मुकेश कुमार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर भरोसा किया जा सकता है।

मैं युजवेंद्र चहल को देखकर थोड़ा हैरान हूं। मुझे लगता है कि चहल टी-20 क्रिकेट के लिए ज्यादा बेहतरीन गेंदबाज है लेकिन उसके लिए भी आपके पास रवि बिश्नोई है।’ (यहां पढ़े पूरी खबर)

6- BBL 2023-24: खराब पिच की वजह से मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉरचर्स के बीच मैच हुआ रद्द

बिग बैश लीग 2023-24 का चौथा मुकाबला खराब पिच की वजह से रद्द कर दिया गया है। बता दें, यह शानदार मुकाबला पर्थ स्कॉरचर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच जिलोंग के साइमंड स्टेडियम में खेला गया था। (यहां पढ़े पूरी खबर)

7- WI vs ENG 2023: दो साल बाद इस दिग्गज ने की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय सीमित ओवरों की सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। वेस्टइंडीज ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया की। अब दोनों टीमों के बीच 13 दिसंबर से पांच मैचों की T20I सीरीज खेली जानी है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने इस अहम T20I सीरीज के लिए दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

8- NCA में चोट से रिकवर हो रहे हार्दिक पांड्या की वापसी पर सामने आया जय शाह का बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत आज 10 दिसंबर से पहले T20I के साथ हो रही है। इस सीरीज के आगाज के साथ सभी के मन में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चोट को लेकर चिंता भी बनी हुई है।
BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि हार्दिक पांड्या, जो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं, जनवरी की शुरुआत में एक्शन में लौट सकते हैं। जय शाह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हम दिन-प्रतिदिन के आधार पर हार्दिक पांड्या को मॉनिटर कर रहे हैं। वह NCA में ही हैं, वह बहुत मेहनत कर रहे हैं और जैसे ही वह फिट होंगे हम आपको सही समय पर बता देंगे। वह अफगानिस्तान सीरीज से पहले भी फिट हो सकते हैं।” (यहां पढ़े पूरी खबर)

9- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के कप्तान नहीं होंगे रोहित शर्मा! जय शाह की टालमटोल ने खोली पोल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने हालिया आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दस मैच जीते थे, लेकिन फिर मेजबान टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट की दिल तोड़ देने वाली मात झेलनी पड़ी थी।

अब 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और जय शाह ने रोहित शर्मा की भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर कहा कि, ‘टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जून में शुरू हो रहा है, उससे पहले हमारे सामने आईपीएल है, और फिर हमें जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज भी खेलनी है। हम सही समय पर सही फैसला लेंगे।’ (यहां पढ़े पूरी खबर)

10- SA vs IND 2023-24: डरबन T20I से पहले सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग XI पर खेला स्मार्ट गेम, खिलाड़ियों से की खास अपील

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच आज 10 दिसंबर से 3 मैचों की T20I, तीन मैचों की ODI और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले T20I मुकाबले से पहले टीम इंडिया की स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने खिलाड़ियों से निडर क्रिकेट खेलने की मांग की।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा भारतीय खिलाड़ियों ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं, ठीक उसी तरह उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने की जरूरत है, क्योंकि वे यहां केवल जीत के उद्देश्य से आए हैं।

 

 

আরো ताजा खबर

BGT में खराब प्रदर्शन के बाद इस देश में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे Virat Kohli, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को इस वक्त काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।...

MS Dhoni रखते हैं अपने Dogs का खास ध्यान, वायरल वीडियो में कर रहे थे बड़ा ही प्यारा काम

MS Dhoni (Image Credit- Instagram)MS Dhoni सबसे बड़े Dog Lover हैं, जिसका नजारा मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। इसी कड़ी में धोनी का एक...

Shikhar Dhawan ने लगाई दूसरी शादी करने की गुहार, जिसे सुन उनके पिता ने लगा दी कड़ी फटकार

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram) Shikhar Dhawan की फनी रील्स में उनके माता-पिता भी नजर आते हैं, साथ ही वो रील्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। ऐसा...

BGT को लेकर अब KL Rahul हुए इमोशनल, लंबे कैप्शन के साथ शेयर किए खास पल

KL Rahul (Image Credit- Instagram) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अब KL Rahul ने अपने मन की बात शेयर की है, जिसे लेकर इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट...