Skip to main content

ताजा खबर

दिसंबर 01, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

दिसंबर 01, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Photo Source: Instagram)

1) जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में पहुंचे टॉप पर

जो रूट इन दिनों अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से गुजर रहे हैं। वो जो भी मैच खेलते हैं उसमें कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किया। इंग्लैंड के इस दिग्गज ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के धराशायी करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ताबड़तोड़ पारी खेली और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में बना दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

2) “पाकिस्तान का गौरव सबसे महत्वपूर्ण है”- हाइब्रिड मॉडल को लेकर PCB ने ICC को बताया अपना विचार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ‘हाइब्रिड’ मॉडल को स्वीकार करने की अपनी इच्छा के बारे में सूचित किया है। चैंपियंस ट्राफी को लेकर ICC के तमाम प्रयासों के बावजूद आयोजन स्थलों के हाइब्रिड मॉडल को लेकर शनिवार को भी आम सहमति नहीं बन सकी है। पीसीबी की शर्त है कि यही मॉडल 2031 तक भारत में होने वाले आईसीसी आयोजनों में भी लागू किया जाए। (पढ़ें पूरी खबर)

3) NZ vs ENG: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, बनाया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100+ रन चेज का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट से तूफानी जीत दर्ज की। मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों ने बैजबॉल अप्रोच अपनाया और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने सबसे कम ओवरों में टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) रोहित शर्मा नहीं करेंगे पिंक बॉल टेस्ट में ओपनिंग, वार्म अप मैच की टीम शीट में हुआ बड़ा खुलासा

प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया कैनबरा में पिंक बॉल वॉर्मअप मैच खेल रही है। इस मैच के एक दिन का खेल बारिश में धुल गया है। ऐसे में 50-50 ओवर का मैच आयोजित हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस दौरान जो टीम शीट सामने आई है। उसमें ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा नहीं, बल्कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का नाम है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) BGT 2024-25: एडिलेड टेस्ट से पहले कैनबरा में बारिश ने किया भारतीय खिलाड़ियों को काफी परेशान, आप भी देखें वीडियो

बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया। 30 नवंबर से कैनबरा में टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच वार्म अप मैच की शुरुआत हो चुकी है। बारिश की वजह से पहले दिन का खेल खेला नहीं जा सका था लेकिन दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जो पहले दिन की है और इसमें देखा जा सकता है की टीम इंडिया के खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली बारिश में चलते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) “संदेह करने वाले शांति से आराम कर सकते हैं…”- विराट कोहली के आलोचकों को अजय जडेजा ने दिया बड़ा बयान

मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में भारतीय टीम का दबदबा रहा। पहली पारी में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की। यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने शानदार पारी खेलकर मजबूत नींव रखी, इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी अपना शतक लगाने में कामयाब रहे। उनके प्रदर्शन और हाल के दिनों में उन्हें जिस आलोचना का सामना करना पड़ा है, उसके बारे में बात करते हुए, भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा ने अपना बयान दिया और कोहली को और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए समर्थन दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

7) SMAT 2024 में हुई सूर्यकुमार यादव की एंट्री, बचे हुए टूर्नामेंट में मुंबई टीम की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के बचे हुए मुकाबलों में मुंबई टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। व्यक्तिगत कारण की वजह से सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती लीग मुकाबलों को मिस किया था, हालांकि हैदराबाद में सर्विस के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में स्टार खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्यकुमार यादव के बिना अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। हालांकि अब धमाकेदार बल्लेबाज भी इस लाइनअप से जुड़ चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) WBBL 2024-25 Final: पहली बार मेलबर्न रेनेगेड्स ने जीती ट्रॉफी, रोमांचक मुकाबले में ब्रिसबेन हीट को दी मात

महिला बिग बैश लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिसबेन हीट को DLS नियम के तहत 7 रन से हराया और पहली बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया। बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबॉर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बनाए। बारिश होने की वजह से ब्रिसबेन हीट को 12 ओवर में 98 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि टीम 6 विकेट खोकर 90 रन ही बना पाई। (पढ़ें पूरी खबर)

9) कप्तान Rohit Sharma के बेटे का नाम आया सामने, Ritika भाभी ने खुद किया ये खुलासा

हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma फिर से पिता बने थे, जहां कुछ दिनों पहले ही उनकी वाइफ Ritika ने एक बेटे को जन्म दिया था। वहीं अब रोहित के लाडले का नाम जनता के सामने आ गया है, जिसका खुलासा उनकी वाइफ ने एक किया और इसे लेकर एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है जो कुछ ही देर में वायरल हो गई। (पढ़ें पूरी खबर

10) बेटे अगस्त्य से जुड़ी खास चीज रहती है हमेशा Hardik Pandya के पास, खुद ने शेयर की तस्वीर

आए दिन Hardik Pandya अपने बेटे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, साथ ही फैन्स को भी पांड्या के ये क्यूट पोस्ट काफी पसंद आते हैं। इस कड़ी में हार्दिक ने इस बार अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर का कनेक्शन उनके बेटे से हैं, साथ ही इस तस्वीर पर भी लाखों लाइक्स-कमेंट्स आ चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

कोहली-कोंस्टास विवाद पर इरफान पठान का बड़ा रिएक्शन, कहा- आक्रामकता दिखाए, लेकिन किसी खिलाड़ी को टच नहीं कर सकते

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम...

मेलबर्न टेस्ट के खेल के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के फैन हो गए मोहम्मद कैफ, हेड के विकेट सेलिब्रेशन को लेकर रखा अपना पक्ष

BGT 2024-25 (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। चौथे टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में...

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...