(Image Credit- Instagram)
दिल्ली कैपिटल्स टीम ने IPL 2025 का आगाज जीत के साथ किया है, जहां इस जीत में अहम भूमिका निभाई आशुतोष शर्मा ने। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आशुतोष ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए जीत की कहानी लिखी, वहीं जीत के बाद बल्लेबाज ने वीडियो कॉल पर एक खास शख्स से बात की थी।
जब आशुतोष शर्मा ने की “गब्बर” से वीडियो कॉल पर बात
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान था, जहां ये खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ चौके-छक्कों में डील रहा था। जिसके बाद उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है, ऐसे में आशुतोष ने ये अवॉर्ड अपने मेंटोर शिखर धवन को डेडिकेट किया। साथ ही दिल्ली टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें आशुतोष शर्मा शिखर धवन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं और काफी ज्यादा खुश लग रहे हैं। साथ ही इस दौरान धवन ने आशुतोष की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की थी कॉल पर।
शिखर धवन से बात करते हुए आशुतोष शर्मा का वीडियो
ये तस्वीर भी काफी ज्यादा वायरल हुई थी बल्लेबाज की
विशाल टारगेट दिया था लखनऊ सुपर जायंट्स ने
जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रनों की बारिश कर दी थी, इस दौरान टीम ने 209 रन बनाए थे। सभी को लग रहा था कि पंत की टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन फिर आशुतोष शर्मा ने अचानक पूरे खेल को ही बदल दिया और जीत दिल्ली टीम की हो गई। वहीं आज भी IPL में एक ही मैच में खेला जाएगा, जहां पंजाब टीम के सामने गुजरात की चुनौती होगी।
आशुतोष शर्मा ने कितने रन बनाए थे?
*लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आशुतोष शर्मा ने जमकर लगाए थे चौके-छक्के।
*इस दौरान बल्लेबाज ने सिर्फ 31 गेंदों में बना दिए थे LSG के खिलाफ 66 रन।
*साथ ही आशुतोष ने 5 छक्कों के अलावा लगाए थे 5 चौके भी और रहे थे नाबाद।
*वहीं 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत इस मैच में अपना खाता ही नहीं खोल पाए थे।