(Image Credit- Instagram)
कल रात दिल्ली कैपिटल्स टीम का सामना RCB से हुआ था, जहां इस मैच को डेविड वॉर्नर की टीम ने अपने नाम कर लिया था। लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक बार फिर से मोहम्मद सिराज विरोधी टीम के खिलाड़ी से बहस करते हुए नजर आए थे, जिससे फैन्स काफी ज्यादा ही निराश थे।
दिल्ली कैपिटल्स ने किया IPL 2023 में कमाल का कमबैक
इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2023 की शुरूआत काफी ज्यादा ही खराब रही थी, जहां ये टीम लगातार 5 मैच हारी थी। उसके बाद टीम जीत की पटरी पर लौटी, जहां टीम ने अगले 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की और 1 में हार का सामना करना पड़ा।
सिराज नहीं देख पाएंगे दिल्ली कैपिटल्स का जश्न
*कल दिल्ली ने शानदार मुकाबले में RCB टीम को दी थी मात।
*जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया पर आया एक वीडियो।
*ड्रेसिंग रूम के इस वीडियो में जश्न मना रहे थे सभी खिलाड़ी।
*जोर से जोर से सभी खिलाड़ी लगा रहे थे नारे।
दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीर की शेयर
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
काफी ज्यादा ही रोमांचक हो गई है अंक तालिका
IPL 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है धीरे-धीरे, लेकिन दूसरी ओर अंक तालिका काफी ज्यादा रोमांचक हो गई है और अभी तक फाइनल 4 टीमों को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। साथ ही कई टीमें एक साथ बराबरी के मोड पर खड़ी है, अब देखना होगा की अंतिम 4 में कौन जगह बनाता है।
IPL 2023 की अंक तालिका 50 मैच के बाद
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)