Skip to main content

ताजा खबर

दिल्ली का नया स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वारका 2027 सितंबर तक बनकर हो जाएगा तैयार, DDA ने किया बड़ा खुलासा

दिल्ली का नया स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वारका 2027 सितंबर तक बनकर हो जाएगा तैयार DDA ने किया बड़ा खुलासा

Dwarka Stadium (Pic Source-X)

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इस बात की घोषणा की है कि प्रसिद्ध द्वारका स्टेडियम का निर्माण 2024 के अंत तक शुरू हो जाएगा। यही नहीं द्वारका स्टेडियम 2027 तक बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

सितंबर 2022 में पूर्व उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा उद्घाटन किया गया द्वारका स्टेडियम परियोजना दिल्ली शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। द्वारका सेक्टर 19B में 50.4 एकड़ जमीन को कवर करते हुए स्टेडियम DDA और रियल एस्टेट फर्म ओमैक्स के बीच सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत विकसित किया जाएगा। यह साझेदारी के साथ इस तरह के मॉडल के तहत DDA की पहली खेल बुनियादी ढांचा परियोजना होगी।

परिसर के केंद्र में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट-सह-फुटबॉल स्टेडियम होगा जिसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। हालांकि, सुविधाएं केवल प्रमुख खेलों तक ही सीमित नहीं हैं।

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक DDA के अधिकारी ने कहा कि, ‘यह एक एकीकृत मल्टीस्पोर्ट्स क्षेत्र होगा जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट-सह-फुटबॉल स्टेडियम होगा जिसमें बैठने की क्षमता 30,000 होगी, 2,000 की बैठने की क्षमता के साथ इनडोर मल्टीस्पोर्ट्स सुविधाएं, न्यूनतम 3,000 सदस्यता के साथ एक क्लब हाउस सुविधा, और तैराकी, टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश, टेबल टेनिस आदि के लिए अन्य सुविधाएं होंगी।’

हम यही चाहते हैं कि यहां ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय इवेंट खेले जाए: DDA अधिकारी

DDA के अधिकारी ने कहा कि, ‘साइट पर विकसित सभी खेल सुविधाएं सदस्यता की आवश्यकता के बिना उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी। गैर-सदस्य पे-एंड-प्ले के आधार पर सुविधा का उपयोग कर सकते हैं और उन्हें सुविधाओं की क्षमता की न्यूनतम 25% के लिए अनुमति दी जाएगी।’

INR 350 करोड़ की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना को केवल एक खेल स्थल से अधिक के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें लगभग 3.5 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक सुविधाएं शामिल होंगी, जिसमें खुदरा स्थान, एक होटल और कार्यालय क्षेत्र शामिल होंगे, जो सभी 99 साल के पट्टे पर उपलब्ध होंगे। इस स्टेडियम के बनने से तमाम खिलाड़ियों को काफी मदद मिली।

আরো ताजा खबर

भाई हार्दिक की पूरी कॉपी करते हैं Krunal Pandya, नेट्स में खुद भी कर रहे हैं लाल गेंद से अभ्यास

Krunal Pandya (Image Credit- Instagram)ऑलराउंडर Krunal Pandya इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जहां वो इन दिनों एक के बाद एक रील वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं...

यूएई के एक घरेलू क्रिकेट मैच में हुई लांत-घूंसों की बारिश, वायरल हुई वीडियो 

UAE (Image Credit- Twitter X)UAE में हाल में ही एक घरेलू क्रिकेट मैच में लड़ाई देखने को मिली है। बता दें कि यह लड़ाई एरोविसा क्रिकेट और रबदान क्रिकेट क्लब...

AFG vs SA, 3rd ODI Match Prediction: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच कौन जीतेगा?

AFG vs SA (Photo Source: ACB Media)AFG vs SA Match Preview (मैच प्रीव्यू): अफगानिस्तान (Afghanistan) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला...

Duleep Trophy 2024: तीसरे दिन की समाप्ति पर इंडिया डी ने इंडिया बी पर बनाई 311 रनों की बढ़त, रिकी भुई शतक के करीब

India B vs India D (Image Credit- Twitter X)Duleep Trophy 2024, India B vs India D: जारी दिलीप ट्राॅफी टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। तो वहीं...