BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

दिलशान मधुशंका ने एक ही ओवर में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ का विकेट किया अपने नाम, ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी मुश्किल स्थिति में

#image_title

AUS vs SL (Pic Source-Twitter)

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 209 रन पर ऑलआउट कर दिया।

हालांकि जवाब में श्रीलंका ने भी अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम कर लिए। इस मैच में श्रीलंका के शानदार तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और एक ही ओवर में पहले डेविड वार्नर और फिर स्टीव स्मिथ को वापस पवेलियन की राह दिखाई।

डेविड वार्नर इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 6 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया अपने पहले विकेट से उबर पाती इतनी देर में स्टीव स्मिथ भी बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। यह दोनों विकेट दिलशान मधुशंका ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के चौथे ओवर में लिए। यही नहीं उन्होंने इस ओवर में एक रन भी नहीं दिया।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया भी इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है और उन्हें अब यहां से काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी अगर टीम को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो।

ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ जीतने के लिए 210 रनों की जरूरत

बता दें, श्रीलंका का स्कोर एक समय 156 रन पर 1 विकेट था लेकिन उसके बाद उनके लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस मैच में शुरुआत तो काफी खराब की थी लेकिन उन्होंने वापसी काफी धमाकेदार तरीके से की।

श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने 82 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 78 रन बनाए जबकि पाथुम निस्संका ने 67 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 61 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की शानदार साझेदारी की थी। हालांकि जैसे ही कुसल परेरा आउट हुए टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। इन दोनों के अलावा चरिथ असलंका ने 25 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा ने आठ ओवर में 47 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए जबकि कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने हासिल किया।

Exit mobile version