BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

दिग्गज दिनेश कार्तिक का कमेंटेटर के रूप में करियर अविश्वसनीय होगा: रॉबिन उथप्पा

Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में जैसे ही राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को राजस्थान राॅयल्स (RR) के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, वैसे ही 38 वर्षीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस ने शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया था।

हालांकि, आईपीएल के जारी सीजन के शुरू होने से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईपीएल 2024 का कार्तिक का आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है। लेकिन अभी तक इसको लेकर दिनेश कार्तिक और आरसीबी फ्रेंचाइजी ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

लेकिन राजस्थान और बेंगलुरू मैच में आरसीबी टीम के खिलाड़ी कार्तिक को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए नजर आए थे। इसके बाद फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया। हालांकि, अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर राॅबिन उथप्पा ने दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उथप्पा का कहना है कि उनका कमेंटटर करियर शानदार होगा।

दिनेश कार्तिक को लेकर राॅबिन उथप्पा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ आरसीबी की हार के बाद जियो सिनेमा पर चर्चा करते हुए राॅबिन उथप्पा ने तमिलनाडु के इस दिग्गज विकेटकीपर को लेकर कहा- इस बात में कोई शक नहीं है कि माइक के पीछे उनका करियर शानदार और अविश्वसनीय होगा। वह क्रिकेट खेल और आईपीएल के दिग्गज हैं।

उथप्पा ने आगे कहा- आज वह बहुत भावुक हुए होंगे। करियर को खत्म करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहता है। आरसीबी ने जिस तरह से वापसी की और अपने क्रिकेट फैंस के सामने ऐसा करना, आसान नहीं रहता। उथप्पा ने आगे कार्तिक को बधाई देते हुए कहा- बधाई हो डीके, अविश्वसनीय करियर, दूसरी ओर माइक आपका इंतजार कर रहा है।

तो वहीं, आईपीएल 2024 में कार्तिक के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने आरसीबी के लिए खेले गए 15 मैचों में 36.22 की औसत और 187.35 के स्ट्राइक रेट से कुल 326 रन बनाए थे।

Exit mobile version