BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ जुड़े उसैन बोल्ट, Nassau County International Cricket Stadium को देख आप भी रह जाएंगे दंग

दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ जुड़े उसैन बोल्ट Nassau County International Cricket Stadium को देख आप भी रह जाएंगे दंग

दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ जुड़े उसैन बोल्ट Nassau County International Cricket Stadium को देख आप भी रह जाएंगे दंग

Usain Bolt (Pic Source-X)

दुनिया के सबसे तेज धावक और आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एंबेसडर उसैन बोल्ट ने क्रिकेट दिग्गजों के साथ न्यूयॉर्क के Nassau County अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तस्वीर खिंचवाई। उनके साथ USA की क्रिकेट टीम और न्यूयॉर्क के एथलीट भी शामिल थे।

बता दें, आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत जून महीने से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2 जून को खेला जाएगा। न्यूयॉर्क में पहला मैच 3 जून को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का काउंटडाउन भी अब शुरू हो चुका है।

उसैन बोल्ट ने नए स्टेडियम की पहली झलक को दुनिया के सामने रखा। उनके साथ इस क्रिकेट स्टेडियम में USA के क्रिकेटर कोरी एंडरसन और मोनांक पटेल भी मौजूद थे जबकि वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज सर कर्टली एंब्रोस और पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक भी शामिल थे। इंग्लैंड के लियम प्लैंकेट को भी इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ देखा गया। लिमिटेड जनरल एडमिशन टिकट न्यूयॉर्क के ओपनिंग मैच के लिए उपलब्ध है और तमाम फैंस यहां भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेले जाने वाले मुकाबले का भी लुफ्त उठा पाएंगे।

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एंबेसडर उसैन बोल्ट ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एंबेसडर उसैन बोल्ट ने कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि मैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भाग हूं और मैं पहली बार USA आया हूं जो वेस्टइंडीज के साथ इस शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। मैं खुद वेस्टइंडीज से हूं जहां मैं अपनी जिंदगी का काफी समय बिताया है। क्रिकेट दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेल में से एक है और USA के लिए भी यह एक बड़ी उपलब्धि है कि इतना महत्वपूर्ण टूर्नामेंट यहां खेला जा रहा है।

नया स्टेडियम सच में काफी अच्छा है और तमाम क्रिकेट फैंस को यहां मैच देखने में काफी मजा आएगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि Nassau County अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अगले महीने से तमाम क्रिकेट फैंस आगामी वर्ल्ड कप के मुकाबले अच्छी तरह से देख पाएंगे।’

Exit mobile version