
Danish Kaneria and Shahid Afridi (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने हाल में ही, टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि उन्हें अपने खेल के दिनों में शाहिद अफरीदी ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया था।
बता दें कि दानिश ने यह बयान हाल में ही वाॅशिंगटन डीसी में आयोजित कांग्रेस की एक ब्रीफिंग में दिया है, जहां उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम में झेली गई कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की है। गौरतलब है कि वह अनिल दल्पत के बाद दूसरे ऐसे हिंदू क्रिकेटर हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है।
दानिश कनेरिया ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि दानिश कनेरिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- मैं अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और काउंटी क्रिकेट भी खेल रहा था। इंजमाम उल हक ने मेरा बहुत साथ दिया और ऐसा करने वाले एकमात्र कप्तान थे। उनके साथ शोएब अख्तर भी थे।
कनेरिया ने आगे कहा- लेकिन शाहिद अफरीदी और कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुझे बहुत परेशान किया और मेरे साथ खाना नहीं खाया। शाहिद अफरीदी ही मुख्य व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा और उन्होंने कई बार ऐसा किया। इंजमाम उल हक कभी इस तरह से बात नहीं करते थे।
दूसरी ओर, आपको दानिश कनेरिया के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं, तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए 2000 से लेकर 2010 के बीच में कुल 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले।
इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 34.8 की औसत और 3.08 की इकाॅनमी से कुल 261 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 15 बार पांच विकेट हाॅल भी अपने नाम किया। तो वहीं, 18 वनडे मैचों में उन्होंने 45.53 की औसत से कुल 15 विकेट हासिल किए।