Skip to main content

ताजा खबर

दलीप ट्रॉफी 2024: राउंड 1 में चमके ये 3 बेहतरीन खिलाड़ी

दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत जोरदार रही, जहां पहले दौर के दोनों मैचों में कड़ी टक्कर के बाद एकतरफा नतीजे सामने आए। अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया बी ने चौथे दिन बेंगलुरु में शुभमन गिल की इंडिया ए को 76 रनों से हराया। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इंडिया सी ने तीसरे दिन अनंतपुर में श्रेयस अय्यर की इंडिया डी को चार विकेट से शिकस्त दी।

इस दौरान कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन मैचों में प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ भारत की आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चयन के लिए भी अहम माना जा रहा है।

मुशीर खान के बेहतरीन शतक और आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी से लेकर अक्षर पटेल और मानव सुथार के हरफनमौला प्रदर्शन तक, आइए दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर के तीन टॉप प्रदर्शनकर्ताओं पर नजर डालते हैं:

3. आकाश दीप

दलीप ट्रॉफी 2024: राउंड 1 में चमके ये 3 बेहतरीन खिलाड़ी

Rohit Sharma Akash Deep (Photo Source: X/Twitter)

भारत ए के लिए खेलते हुए इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने काफी जोश के साथ गेंदबाजी की और पहली पारी में 27 ओवर में 4/60 के आंकड़े हासिल किए।

दूसरी पारी में, 27 वर्षीय इस गेंदबाज ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और 14 ओवर में 56 रन देकर पांच विकेट चटकाए। दीप ने चौथी पारी में अपनी बल्लेबाजी का हुनर ​​दिखाया और 42 गेंदों पर 43 रन बनाकर इंडिया ए की हार का अंतर कम किया।

दीप को इस मुकाबले में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड भी मिला और उन्हें गुरुवार, 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे भारत के पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम में चुना गया।

2. मानव सुथार

दलीप ट्रॉफी 2024: राउंड 1 में चमके ये 3 बेहतरीन खिलाड़ी

Manav Suthar (Photo Source: Twitter)

इंडिया सी के बाएं हाथ के गेंदबाज ने इंडिया डी की पहली पारी में श्रीकर भरत का एकमात्र विकेट लिया था। लेकिन आपको बता दें कि उन्हें केवल सात ओवर गेंदबाजी करने को मिली थी।

हालांकि, इंडिया डी के दूसरे प्रयास में, सुथार ने कहर बरपाया और 19.1 ओवर में 7/49 के शानदार आंकड़े के साथ अपना स्पैल समाप्त किया, जिसमें उन्होंने सात मेडन भी फेंके।

इसके साथ ही 22 वर्षीय सुथार ने चौथी पारी में एक महत्वपूर्ण समय पर अभिषेक पोरेल के साथ बल्लेबाजी की, जब इंडिया सी को चार विकेट के साथ 42 रन की आवश्यकता थी। सुथार ने बंगाल के विकेटकीपर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और अंततः 43 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई।

3, मुशीर खान 

दलीप ट्रॉफी 2024: राउंड 1 में चमके ये 3 बेहतरीन खिलाड़ी

Musheer Khan (Image Credit- Twitter X)

घरेलू टूर्नामेंट की बात हो और सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने इंडिया ए बनाम इंडिया बी मुकाबले की पहली पारी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना तीसरा शतक जड़ा।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले दिन इंडिया बी के 94/7 पर सिमटने के बाद 373 गेंदों पर 181 रनों की शानदार पारी खेली। मुशीर ने अपनी मैराथन पारी के दौरान 16 चौके और पांच छक्के लगाए और नवदीप सैनी के साथ आठवें विकेट के लिए 403 गेंदों पर 205 रनों की मैच विजयी साझेदारी की। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने दिल्ली के तेज गेंदबाज के साथ 205 रनों की साझेदारी में से 154 रन बनाए।

मुशीर ने फॉरवर्ड-शॉर्ट-लेग पोजीशन पर कुछ बेहतरीन कैच भी लिए। दूसरी पारी में वह विपक्ष को परेशान नहीं कर सके लेकिन पहली पारी में उनकी शानदार बल्लेबाजी भारत बी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए पर्याप्त थी।

আরো ताजा खबर

LLC 2024: बिली बाउडन-नाइजल लाॅन्ग समेत ये 3 अंपायर करेंगे टूर्नामेंट में अंपायरिंग 

Legends League Cricket Trophy (Photo Source: X/Twitter)Legends League Cricket 2024: बहुप्रतीक्षित लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। तो वहीं टूर्नामेंट का...

CPL 2024: त्रिबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को उनके आखिरी सीपीएल मैच में खास तरह से किया ट्रिब्यूट, देखें वीडियो

Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter X)त्रिबागो नाइट राइडर्स और आंद्रे रसेल ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को उनके आखिरी सीपीएल मैच में शानदार तरीके से विदाई दी है।...

IND vs BAN: जब टीम को आपकी जरूरत होती है तब आपको…., केएल राहुल के खराब शॉट चयन पर जहीर खान ने लगाई जमकर फटकार

KL Rahul (Pic Source-X)भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की ओर से खेल के पहले...

IND vs BAN 2024 1st Test: खेल के पहले दिन जडेजा-अश्विन की साझेदारी ने तोड़ा 24 साल पुराना ये खास रिकाॅर्ड 

India vs Bangladesh, 1st Test (Image Credit- Twitter X)चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज 19 सितंबर को शुरू हुआ। तो वहीं...