BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘दबाव में मास्टरक्लास’ दिलीप ट्राॅफी में मुशीर खान की 181 रनों की शानदार पारी पर, फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन 

‘दबाव में मास्टरक्लास’ दिलीप ट्राॅफी में मुशीर खान की 181 रनों की शानदार पारी पर, फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन 

‘दबाव में मास्टरक्लास’ दिलीप ट्राॅफी में मुशीर खान की 181 रनों की शानदार पारी पर, फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन 

Musheer Khan (Image Credit- Twitter X)

जारी दिलीप ट्राॅफी 2024 का पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं आज खेल के दूसरे दिन पहले दिन 103 रन बनाकर नाबाद रहने वाले, मुशीर खान (Musheer Khan) की पारी 373 गेंदों के बाद थम गई।

मुशीर ने मुकाबले में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 181 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं एक समय इंडिया बी के बिखरते हुए बैटिंग ऑर्डर को मुशीर की इस पारी ने संभाला है। मुशीर की इस पारी की बदौलत इंडिया बी ने इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में 116 ओवर में 321 रन बनाए हैं।

साथ ही मुशीर की इस पारी को फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर मुशीर को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- दबाव में मास्टरक्लास पारी।

इंडिया ने बी ने पहली पारी में बनाए 321 रन

दूसरी ओर, मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें तो पहले दिन का खेल खत्म होने पर 202 रन बनाने वाली इंडिया बी ने, आज कुल स्कोर में 119 रन और जोड़े। पहले दिन नाबाद रहने वाले मुशीर ने 181, तो नवदीप सैनी ने भी उनका साथ देते हुए 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 205 रनों की शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली।

इसके अलावा इंडिया ए की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो आकाशदीप को सर्वाधिक चार विकेट मिले। इसके अलावा खलील अहमद को दो, आवेश खान को दो और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला। इंडिया ए ने एक समय मैच में 94 रनों पर इंडिया बी के 7 विकेट झटक लिए थे, लेकिन मुशीर की शानदार पारी के दम पर इंडिया बी 321 रनों का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रही।

देखें मुशीर खान की पारी पर फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन

Exit mobile version