Kingsmead Stadium, Durban (Pic Source-Twitter)
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में हो रही है। तमाम क्रिकेट फैंस इस टी-20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि बारिश इस मुकाबले में खलल डाल सकती है। एक्यूवेदर के मुताबिक, डरबन में मैच के दौरान 75% बारिश की संभावना के साथ आंधी की संभावना है। 100% बादल कवर के साथ तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, और Humidity लेवल भी अधिक होने की भविष्यवाणी की गई है, जो 86% तक पहुंच गया है।
मौसम की चिंता को हटाकर भारतीय टीम का प्रदर्शन डरबन में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने यहां 5 टी-20 मुकाबले खेले है जिसमें टीम ने सभी में जीत दर्ज की है। भारत इस दौरे में तीन मैच की टी-20 सीरीज के अलावा तीन मुकाबलों की वनडे और दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलेगा। जहां एक तरफ टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे वहीं वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है।
किंग्समीड स्टेडियम पिच रिपोर्ट
किंग्समीड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। हालांकि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में पिच फ्लैट रहती है और इसीलिए कहा जा सकता है कि यहां हाई स्कोरिंग मैच होते हैं। जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसको यहां काफी मदद मिलेगी क्योंकि यहां का पहली पारी का औसत स्कोर 143 रन है।
शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग जरूर मिलेगी और अगर बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने हैं तो उन्हें क्रीज पर समय बिताना होगा। खासतौर पर भारतीय बल्लेबाजों को क्योंकि उनके लिए यहां खेलना काफी नया होगा। हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैच की टी-20 सीरीज में अपने ही घर में हराया था। उनका आत्मविश्वास इस समय काफी ऊपर होगा।