Skip to main content

ताजा खबर

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा टी-20, जाने सेंट जॉर्ज पार्क के मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा टी-20, जाने सेंट जॉर्ज पार्क के मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में

South Africa vs India. (Image Source: X)

10 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 12 दिसंबर को Gqeberha में सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।

तमाम फैंस इस बात से काफी निराश थे कि उन्हें पहला मैच देखने को नहीं मिला। हालांकि वो सब यह भी दुआ कर रहे है कि अब दूसरे टी-20 में बारिश मुकाबले में खलल ना डालें। हालांकि तमाम फैंस के लिए एक बार फिर से काफी निराशाजनक खबर है।

मौसम विभाग के अनुसार, 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में बारिश की 60 फीसदी संभावना है। तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। हालांकि जैसे-जैसे समय बिता जाएगा मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

सेंट जॉर्ज पार्क की पिच रिपोर्ट:

बता दें, सेंट जॉर्ज पार्क में बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। दूसरे टी-20 में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। जैसे-जैसे मैच चलता रहेगा वैसे-वैसे स्पिनर्स को भी यहां मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनना काफी अच्छा फैसला साबित हो सकता है।

जहां एक तरफ भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी का जिम्मा एडन मार्करम को दिया गया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली थी जिसको उन्होंने 4-1 से अपने नाम किया था।

दक्षिण अफ्रीका टीम की बात की जाए तो उन्होंने इसी साल अगस्त और सितंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी। भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम एक भी मैच अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 को वो जरूर जीतना चाहेंगे।

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में भाग ना लेकर गलत फैसला लिया: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास के बारे में जान रह गए स्तब्ध, दिया हैरान कर देने वाला बयान

R Ashwin (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस बात से निराश...

रिपोर्ट: BCCI चयनकर्ता 11 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम चुनने के लिए करेंगे बैठक

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारकर टीम इंडिया WTC Final की रेस से बाहर हो गई है। अब इंडियन टीम का अगला फोकस फरवरी...

इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने कितने समय में रिकवर हो जाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज?

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त...