Skip to main content

ताजा खबर

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा टी-20, जाने सेंट जॉर्ज पार्क के रिकॉर्ड और आंकड़े

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत दूसरा टी-20 जाने सेंट जॉर्ज पार्क के रिकॉर्ड और आंकड़े

A general view of St George’s Cricket Stadium. (Photo by Morne de Klerk/Getty Images)

10 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 12 दिसंबर को Gqeberha में सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।

अभी तक दोनों टीमों के बीच आठ टी-20 सीरीज खेली गई है जिसमें से भारत ने चार में जीत दर्ज की है जबकि दो को दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया है। बची हुई दो सीरीज ड्रॉ में समाप्त हुई थी। दक्षिण अफ्रीका में चार सीरीज खेली गई है जिसमें से भारत ने तीन में जीत दर्ज की है जबकि मेजबान ने एक को अपने नाम किया है।

इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है जबकि रवींद्र जडेजा की भी टीम में वापसी हुई है।


दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत हेड टू हेड रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों ने आपस में कुल 24 टी-20 खेले हैं जिसमें भारत ने 13 बार जीत दर्ज किया जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 10 मैच को अपने नाम किया है। एक नो रिजल्ट पर समाप्त हुआ था। दक्षिण अफ्रीका में भारत ने 7 में से 5 में जीत दर्ज की है जबकि मेजबान ने दो मुकाबलों को अपने नाम किया है।

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम टी-20 के आंकड़े और रिकॉर्ड

इस वेन्यू में अभी तक तीन मैच खेले गए हैं जिसमें तेज गेंदबाजों ने 18.34 के औसत से 29 विकेट झटके हैं जबकि स्पिनर्स ने 31.83 से सिर्फ 6 विकेट अपने नाम किए है। जिस भी टीम ने पहले बल्लेबाजी की है उसने तो मैच जीते हैं जबकि एक दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है। सेंट जॉर्ज पार्क का पहली बारी का औसत स्कोर 99 रन है।


दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, इन खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत

श्रेयस अय्यर बनाम मार्को जानसेन

टी-20 में श्रेयस अय्यर ने सिर्फ एक ही बार मार्को जानसेन का सामना किया है और उन्होंने दो गेंदों में चार रन बनाए थे।

ट्रिस्टन स्टब्स बनाम दीपक चाहर

टी-20 में ट्रिस्टन स्टब्स को दीपक चाहर के खिलाफ परेशान होते हुए देखा गया है। टी-20 की दो पारियों में उन्होंने भारतीय गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ दो रन बनाए थे और दोनों बार उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।


दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत संभावित प्लेइंग XI

भारत:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका

रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज शम्सी।

আরো ताजा खबर

SA20 2025: जाने शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्टर्स और बाकी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में यहां

SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter) SA20 का पहला दो सीजन सफल रहा था और अब इसका तीसरा संस्करण भी 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस शानदार टूर्नामेंट के...

Champions Trophy 2025: ECB ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान मैच के बहिष्कार की ब्रिटिश नेताओं की याचिका को किया खारिज

England and Wales Cricket Board (Image Source: ECB) ब्रिटिश राजनेताओं के एक ग्रुप ने फरवरी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला का बहिष्कार करने...

SA20 लीग को IPL के जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने के लिए क्या करना होगा? एबी डिविलियर्स ने बताया प्लान

AB de Villiers (Pic Source X) 2025 का SA20 टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। छह टीमों का यह टूर्नामेंट लगभग पूरे महीने तक चलेगा। इस...

Suryakumar Yadav ने शुरू कर दिया अपना काम, इस तस्वीर के जरिए इंग्लैंड टीम को डराने का किया काम

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram) जल्द ही Suryakumar Yadav साल की पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही SKY...