Rahmat Shah (Pic Source-Twitter)
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक काफी गलत साबित हुआ है।
अफगानिस्तान ने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट मात्र 94 रन पर ही गंवा दिए हैं। अफगानिस्तान की ओर से इन्फॉर्म बल्लेबाज रहमत शाह भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 46 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए। रहमत शाह का विकेट Lungi Ngidi ने लिया। बता दें, अफगानिस्तान ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन टीम अभी बहुत ही खराब स्थिति में है।
रहमत शाह ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। Lungi Ngidi की गेंद पर डेविड मिलर ने भी काफी अच्छी तरह से कैच पकड़ा।
अब अफगानिस्तान को बनाना होगा बड़ा स्कोर
बता दें, दक्षिण अफ्रीका आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है वहीं अफगानिस्तान अभी भी इस दौड़ में बनी हुई है लेकिन उनका सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को काफी लंबे अंतर से हराया था।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान की बात की जाए तो उन्होंने आठ मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें शिकस्त मिली है। दक्षिण अफ्रीका इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि अफगानिस्तान छठवें पायदान पर।