Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मुकाबला शुरू हो रहा है। तमाम लोग इस टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से वापस अपने देश लौट आए थे। बता दें, विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर्स सीरीज में आराम दिया गया था। हालांकि फैमिली इमरजेंसी की वजह से वो भारत वापस लौट आए थे। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली फिर से भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्होंने अभ्यास सत्र के दौरान काफी देर तक बल्लेबाजी की।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। एक सूत्र ने PTI को पहले यह बताया था कि ‘विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से भारत लौट गए हैं लेकिन वो पहले टेस्ट से पहले वापस टीम से जुड़ जाएंगे।’
Virat Kohli in nets session!
— P ✨ (@ssnoozee_) December 24, 2023
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट्स में किया जमकर अभ्यास
विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए लिमिटेड ओवर्स सीरीज में आराम दिया गया था। अब यह दोनों ही खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे। टी-20 सीरीज की कप्तानी भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने की थी जबकि वनडे टीम के कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई थी।
अब देखना यह है कि टेस्ट सीरीज को कौन अपने नाम करता है? भारतीय टीम इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है वहीं दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट क्रिकेट में उन्हीं के घर में हराना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गार इस टेस्ट सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।