SA vs IND (Pic Source-Twitter)
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि इस मैच के दौरान भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के साथ एक मजेदार घटना घटी। दरअसल भारतीय पारी के 9वें ओवर में श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज Nandre Burger के खिलाफ बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन बल्ला उनके हाथ से छूट गया। यह बल्ला उनके हाथ से छूट कर स्क्वायर लेग की ओर गया और गेंद मिड ऑन की ओर।
श्रेयस अय्यर छोटी गेंद पर पुल शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन वो सही तरीके से इस शॉट को खेल नहीं पाए। यही नहीं श्रेयस अय्यर काफी लकी थे कि गेंद फील्डर के हाथ में नहीं गई।
Shreyas Iyer’s bat flies to square leg 🚀
📸: Disney + Hotstar pic.twitter.com/YF8zRKtNm2
— CricTracker (@Cricketracker) December 17, 2023
भारत ने जीता पहला वनडे मुकाबला
बता दें, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका इस मैच में 28 ओवर के भीतर 116 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से एंडिले फेहलुकवेओ ने 49 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रनों की शानदार पारी खेली जबकि युवा खिलाड़ी Tony De Zorzi ने 28 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि आवेश खान ने आठ ओवर में 27 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। एक विकेट कुलदीप यादव को मिला।
जवाब में भारतीय टीम ने 117 रनों के लक्ष्य को 17 ओवर के भीतर ही बना लिया। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि साई सुदर्शन ने 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55* रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वियन मुल्डर और एंडिले फेहलुकवेओ ने 1-1 विकेट झटके। तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।