Robin Uthappa and MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई शानदार मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि अब यह टूर्नामेंट अपने अंतिम स्टेज पर है। चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर पिछले कुछ समय से काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। कई लोगों का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 के बाद संन्यास ले लेंगे। वहीं कुछ को लगता है कि वो इस सीजन के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
अब धोनी के संन्यास को लेकर भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने अपना पक्ष रखा है। रॉबिन उथप्पा के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यही नहीं उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच को लेकर भी अपना पक्ष रखा।
रॉबिन उथप्पा ने जिओसिनेमा पर कहा कि, ‘चेन्नई सुपर किंग्स पर बात की जाए तो क्या यह धोनी का आखिरी सीजन होगा? व्यक्तिगत रूप में मुझे ऐसा नहीं लगता है। लेकिन क्या चेन्नई आरसीबी के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद पर पानी फेर सकता है? हां, ऐसा हो सकता है। ऋतुराज पहली बार चेन्नई टीम की कप्तानी कर रहे हैं और वो अपनी टीम को इसी सीजन के प्लेऑफ में पहुंचाना चाहेंगे। इससे उनका और चेन्नई टीम का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ जाएगा। देखना है क्या रिजल्ट निकलता है?’
चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 13 मैच में 7 में जीत दर्ज की है
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन ठीक-ठाक रहा है। उन्होंने अभी तक 13 मैच में 7 में जीत दर्ज की है जबकि 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स के अभी तक 14 अंक है और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में चेन्नई जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी। अगर चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके घर में अपने अंतिम लीग मैच में मात दे देता है तो वो इस सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
आरसीबी की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 13 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में टीम ने जीत दर्ज की है। उनके 12 अंक हैं और टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में 6वें पायदान पर है। अभी तक इस सीजन में तीन टीम ने क्वालीफाई कर लिया है और चेन्नई और आरसीबी में कोई एक टीम ही आगे जा पाएगी। अब देखना यह होगा कि इस सीजन की चौथी प्लेऑफ टीम चेन्नई और आरसीबी में कौनसी होती है?