Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
एशेज 2023 के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा ने पैट कमिंस को लेकर कहा था कि वो मानसिक रूप से काफी थके हुए लग रहे हैं और इसी वजह से कंगारू टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वो कुछ ऐसा ही तब भी सोच रहे थे जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज को टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया था।
दरअसल चौथे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और वो लगभग इस मुकाबले को हार गए थे, हालांकि बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ में समाप्त हुआ। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और टीम मैनेजमेंट यही दुआ कर रही होगी कि पैट कमिंस पूरी तरह से फिट रहे और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए।
पहले भी पैट कमिंस ने यह बात साफ कर दी थी कि वह सभी वनडे मुकाबले नहीं खेलेंगे। वो सिर्फ अपने आप को फिट रखना चाहते हैं और इसी वजह से उनके कप्तानी के समय भी वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी जोश हेजलवुड और स्टीव स्मिथ ने की है। इसी को लेकर अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि सभी चयनकर्ता यह बात जानते हैं कि वो गेंदबाज पहले हैं और फिर टीम के कप्तान।
मुझे लगता है कि चयनकर्ता को यह बात काफी अच्छी तरह से पता होगी कि मैं पहले टीम का गेंदबाज हूं: पैट कमिंस
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक पैट कमिंस ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि चयनकर्ता को यह बात काफी अच्छी तरह से पता होगी कि मैं पहले टीम का गेंदबाज हूं। इसलिए अगर मैं वर्ल्ड कप में सभी मुकाबलों में टीम की कप्तानी करूंगा तो उससे पहले मैं अपनी फिटनेस को लेकर भी सख्त कदम उठाऊंगा। हमारे सभी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं और स्टाफ भी और जब मैं टीम का कप्तान हूं तो वर्कलोड भी ज्यादा होगा लेकिन यह चीज मैं आराम से संभाल लूंगा।’
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली का भी यही मानना है कि पैट कमिंस के अलावा टीम में और भी कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो उनकी अनुपलब्धता में टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं।