Pakistan vs Sri Lanka, Super Fours, 5th Match (Image Credit- Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा और इसका फाइनल 19 नवंबर को होगा। हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
पाकिस्तान टीम को 27 अगस्त की सुबह तक भारत के लिए रवाना हो जाना चाहिए लेकिन अभी तक टीम के खिलाड़ियों को उनके वीजा नहीं मिले हैं। इसी वजह से पाकिस्तान टीम को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में पहुंचने में थोड़ी देरी हो सकती है। बता दें, पाकिस्तान टीम को 29 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वार्म अप मुकाबला भी खेलना है और इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पूरी चीज को लेकर निराशा व्यक्त की है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ और उनकी कमेटी के बाकी लोग लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल से बात कर रहे हैं और सभी यही चाहते हैं कि इस समस्या का समाधान जल्दी निकले। सबसे हैरान कर देने वाली बात यही है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में सिर्फ पाकिस्तान को ही वीजा नहीं मिला है। PCB ने वैश्विक संस्थान से हस्तक्षेप करने के लिए कहा है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से यह साबित करने के लिए लिखित गारंटी की भी मांग की है कि सभी भाग लेने वाले देशों को वीजा प्रदान किया जाएगा या नहीं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि, ‘ यह काफी निराशाजनक बात है कि अभी तक पाकिस्तान टीम को उनका वीजा नहीं मिला है और उन्हें इस टूर्नामेंट में भाग लेना है। हम पिछले तीन सालों से उनसे लगातार बात कर रहे हैं और उन्हें याद भी दिला रहे हैं। हालांकि अब सिर्फ दो ही दिन बचे हैं और 29 सितंबर को पाकिस्तान टीम को अपना पहला वार्म अप मैच भी खेलना है।’
हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम ने सुपर 4 में तो जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में वो पहुंच नहीं पाए थे। आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम को नसीम शाह की कमी जरूर खलेगी जो इस समय चोटिल है। हालांकि उनकी जगह हसन अली को टीम में शामिल किया गया है।