Rohit Sharma and Shakib al Hasan. (Image Source: ACC)
भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें, भारतीय टीम ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर इस समय सभी बल्लेबाज काफी अच्छे फॉर्म में है। गेंदबाजी में बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के खिलाफ भी यह सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।
बांग्लादेश टीम की बात की जाए तो अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारत के खिलाफ वो जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
बता दें, पिछले चार वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश ने तीन मुकाबलों को अपने नाम किया है। भारत ने पिछले साल दिसंबर महीने में बांग्लादेश का दौरा किया था जिसमें उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इस दौर के पहले वनडे मैच को बांग्लादेश ने एक विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच में भी मेजबान ने जीत दर्ज की थी। तीसरे मैच को भारत ने 227 रनों से जीता था। तीसरे वनडे में भारत की ओर से युवा बल्लेबाज इशान किशन ने 210 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी।
पुणे में भारतीय टीम को करना होगा बेहतरीन प्रदर्शन
फिलहाल पिछले रिकॉर्ड को भूलकर भारतीय टीम को आने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने को देखना होगा। बांग्लादेश को भी यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि भारत को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं है।
फिलहाल दोनों टीमें आने वाले मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है?