Suryakumar yadav (Pic Source-Twitter)
27 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मुकाबले में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को संजू सैमसन की जर्सी पहने खेलते हुए देखा गया जिसको देख तमाम लोग हैरान रह गए।
इस मुकाबले में संजू सैमसन को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था और इसी वजह से उनके फैंस काफी निराश थे। सूर्यकुमार यादव ने पहले वनडे में संजू सैमसन के नाम और नंबर वाली जर्सी भी पहनी थी। सूर्यकुमार की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने बताया कि सूर्यकुमार यादव को अपनी शर्ट से कुछ तकलीफ थी और इसी वजह से उन्होंने दूसरी शर्ट पहनी। सूत्र ने यह भी बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के बाद ही सूर्यकुमार यादव को उनकी जर्सी मिलेगी और तब तक वो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की शर्ट की पहने हुए नजर आएंगे।
BCCI सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, ‘सूर्यकुमार यादव की जर्सी के साइज में कुछ परेशानी थी। हमें यह खेल से 2 दिन पहले बताया गया। उनको उनकी नई जर्सी दूसरे वनडे मुकाबले के बाद मिल जाएगी क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों की जर्सी को शिप के जरिए रवाना कर दिया है। तब तक यादव अपनी टीम के खिलाड़ी की जर्सी पहने हुए ही नजर आएंगे।’
पहला वनडे मैच वेस्टइंडीज ने किया अपने नाम
पहले वनडे मैच की बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान शाई होप ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। टीम की ओर से इशान किशन ने 40 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।