BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

तो इस वजह से शुरू हुई थी एस. श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई, पूर्व तेज गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

तो इस वजह से शुरू हुई थी एस. श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई, पूर्व तेज गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

#image_title

S Sreesanth (Pic Source-Instagram)

6 दिसंबर को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 12 रनों से मात दी। हालांकि मुकाबले के दौरान देखा गया कि इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के बीच किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो गई थी।

दरअसल जब श्रीसंत अपना पहला ओवर फेकने आए तब गंभीर ने मिड ऑन के ऊपर से एक बड़ा छक्का जड़ा। पहले ही गेंद पर गंभीर का यह शॉट देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस भी झूम उठे। इसके अगले ही गेंद पर गंभीर ने सामने की तरफ टाइमिंग के साथ चौका लगाया। लेकिन चौथ तीसरी और चौथी गेंद डॉट रही। इसके बाद श्रीसंत करीब आए और गंभीर को घूरना शुरू कर दिया। गौतम गंभीर भी शांत कहां रहने वाले थे, गौतम गंभीर ने तुरंत इसका जवाब दिया।

श्रीसंत और गंभीर के बीच कहां-सुनी तेज हो गई। बात आगे बढ़ने वाली ही थी लेकिन अंपायर ने आकर बीच में दोनों को रोकने का काम किया। अंपायर ने गौतम गंभीर और श्रीसंत दोनों को शांत रहने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच की लड़ाई काफी वायरल हो रही है।

अब इसी को लेकर श्रीसंत ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों यह लड़ाई शुरू हुई। श्रीसंत ने खुलासा किया कि गौतम गंभीर ने उन्हें कहा था ‘F**k O Fixer’, इसके तुरंत ही बात इन दोनों के बीच यह लड़ाई शुरू हो गई।

श्रीसंत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की वीडियो:

श्रीसंत ने इस वीडियो को साझा कर इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं बहुत ही खुशकिस्मत हूं जो भी जिंदगी में मुझे मिला है यहां तक की क्रिकेट खेलने के सम्मान को भी। मैं सभी को अपना प्यार और सम्मान देना चाहता हूं। मैं अपना शत प्रतिशत बिना किसी सोच के आगे भी देता रहूंगा।

आप सब का प्यार और साथ मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और आगे भी आप मुझे ऐसे ही प्यार करते रहिएगा। मैं केरल का एक साधारण इंसान हूं जिसके नसीब में दो वर्ल्ड कप जीतना लिखा था। सब भगवान की मर्जी से हुआ है। जो भी लोग गलत न्यूज़ फैला रहे हैं उन्हें इसका जवाब जरूर मिलेगा।’

Exit mobile version