BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

तो इस वजह से बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज की ट्राॅफी के फोटोशूट से किया था बायकाॅट, देखें वायरल वीडियो 

#image_title

Bangladesh Women vs India Women, 3rd ODI (Image Credit- Twitter)

बांग्लादेश और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच हाल में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हुई है। बता दें कि सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है, लेकिन तीसरे वनडे मैच के दौरान क्रिकेट फैंस को काफी ड्रामा देखने को मिला था।

बता दें कि तीसरे वनडे मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर पहले ही अंपायर्स के फैसले पर सवाल खड़े करने, और स्टंप पर बल्ला मारने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई थी कि अब अभी उनकी एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसने ये कंफर्म कर दिया है कि हरमन की वजह से ही बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने, तीसरे वनडे मैच के बाद आयोजित पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस के खत्म होने के बाद ट्राॅफी के साथ फोटोशूट को बायकाॅट किया था।

गौरतलब है कि जब भारतीय टीम तीसरे वनडे मैच के दौरान बांग्लादेश से मिले 226 रनों का पीछा कर रही थी तो हरमनप्रीत कौर 34वें ओवर के दौरान पगबाधा आउट दी गईं, जिसके बाद उनकी अंपायर्स से काफी बहस हुई और उसके बाद उन्होंने अपना बल्ला स्टंप पर दे मारा।

हरमन ने अंपायरिंग को लेकर किए थे सवाल खड़े

तो वहीं मैच खत्म होने के बाद हरमन ने कहा था कि यहां हमें मैच के अलावा काफी कुछ सीखने को मिला। जिस तरह की अंपायरिंग हुई, उससे हम काफी चकित थे। जब हम अगली बार यहां आएंगे, तो इसके लिए खुद को तैयार करके आएंगे।

तो वहीं अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रही है जब खिलाड़ी अंपायर काॅल को लेकर असहमति पर बात करते हैं तो इस दौरान ट्राॅफी के साथ फोटो खिंचाते समय हरमनप्रीत कौर निगार सुल्ताना को कुछ कहती है और अंपायर्स को भी फोटोशूट में शामिल होने के लिए हाथ से इशारा करती हुई नजर आती है। तो वहीं हरमन द्वारा इस हरकत के बाद बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना काफी नाराज हो गई, और उन्होंने अपनी टीम के साथ ट्राॅफी फोटोशूट से बायकाॅट कर दिया।

देखें वायरल वीडियो

Bangladesh-W captain & her team left the photo session after Indian-W captain Harmanpreet Kaur told them,
-“Why you are only here? You haven’t tied the match. The umpires did it for you. Call them up! We better have photo with them as well.”

BCB to notify BCCI & ICC soon. pic.twitter.com/PnyEQxoYuC

— SazzaDul Islam (@iam_sazzad) July 23, 2023

Exit mobile version