David Warner and David Warner (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी। साथ ही बता दें कि इस सीरीज का आखिरी मैच, ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर का आखिरी रेड बाॅल क्रिकेट मैच होगा। इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे।
दूसरी ओर, डेविड वाॅर्नर के रिटायरमेंट को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जाॅनसन का कहना है कि 2017 में सेंडपेपर गेट मामले में दोषी पाए जाने के बाद वाॅर्नर को एक हीरो सेंड ऑफ नहीं मिलना चाहिए। तो वहीं जाॅनसन के इस बयान की सेलेक्टर जाॅर्ज बैली और बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने खूब आलोचना की है।
तो वहीं अब जाॅनसन ने स्थिति को साफ करते हुए बताया है कि आखिरी क्यों वे डेविड वाॅर्नर की आलोचना कर रहे हैं। जाॅनसन ने कहा इस साल की शुरूआत में उन्हें 37 वर्षीय वाॅर्नर से एक बहुत ही बुरा संदेश मिला था, जिसके बाद वे उन्हें लेकर मुखर हुए हैं।
इस वजह से डेविड वाॅर्नर की लगातार आलोचना कर रहे हैं Mitchell Johnson
बता दें कि अपने एक पाॅडकास्ट पर बात करते हुए मिचेल जाॅनसन ने कहा- इस साल की शुरूआत में मुझे डेव (डेविड वाॅर्नर) से एक मैसेज मिला, जो काफी पर्सनल था। मैंने इस बारे में उनसे बात करने की कोशिश की और फोन भी करना चाहा। इस बात के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। मैंने बस कहा मैं जो बातें मीडिया में लिखा रहा हूं या बोल रहा हूं और वो आपको पसंद नहीं हैं तो आप सामने से आकर बात करे ना कि मीडिया के जरिए हमला करे।
जाॅनसन ने आगे कहा- यह उनके द्वारा मैसेज भेजने तक पर्सनल बात नहीं थी। लेकिन शायद इसी चीज ने मुझे और लिखने और मुखर होने के लिए प्रेरित किया। यह एक बड़ा कारण था, और उसमें से कुछ बातों को मैं आपको नहीं बताऊंगा। अगर वह इस बारे में बात करना चाहता है तो यह सिर्फ डेव पर ही निर्भर है। कुछ चीजें काफी निराशाजनक थी, और ईमानदारी से कहूं तो जो डेव ने कहा वो बुरा था।