BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

तो इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में बांह पर काली पट्टी बांधी है

#image_title

Australia Team (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में काफी अच्छी शुरुआत की है और उन्होंने शुरुआत से ही इसमें पकड़ बनाई हुई है। हालांकि सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बांह पर इस मैच में काली पट्टी बांधे हुए देखा गया। इन सभी खिलाड़ियों ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फवाद अहमद और उनके परिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी है। बता दें, फवाद अहमद ने अपने 4 महीने के बच्चे को खो दिया था।

फवाद अहमद ने इस साल की शुरुआत में जून में अपने दूसरे बच्चे का घर में स्वागत किया था। हालांकि, नवजात कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहा था और उसे मेलबर्न के रॉयल चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने अपनी बीमारी के कारण दम तोड़ दिया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। फवाद अहमद ने अगस्त 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल दो टी-20 और तीन वनडे मैच खेले हैं।

यह रहा ट्वीट:

The thoughts of the Australian Cricket community are with former Australian spinner Fawad Ahmed after the passing of his young son.

Our condolences are with Fawad, his family and friends in this terribly difficult time ❤️

— Cricket Australia (@CricketAus) October 24, 2023

बता दें, ऑस्ट्रेलिया को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम यही दुआ कर रही होगी कि अब वो यहां से अपने सभी मैच जीते और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाए।

नीदरलैंड की बात की जाए तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। नीदरलैंड को ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी। अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है? फिल्हाल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाया हुआ है।

Exit mobile version