Rinku Singh (Photo Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला समाप्त हो चुका है। आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। इस टूर्नामेंट में कोलकाता की ओर से रिंकू सिंह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। हाल ही में उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया।
बता दें, रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट और 59.65 के औसत से 474 रन बनाए थे। हालांकि आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। यही वजह है कि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में भी शामिल नहीं किया गया। आईपीएल 2024 में इस शानदार खिलाड़ी ने 14 मैच में 18.67 के औसत से सिर्फ 168 रन ही बनाए थे।
जागरण के साथ इंटरव्यू के दौरान रिंकू सिंह ने कहा कि, ‘हां हम ऐसा कह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम का कंबीनेशन हमारा काफी अच्छा था और मुझे काफी नीचे आकर बल्लेबाजी करनी पड़ी थी। जो भी फैसला लिया गया था वो टीम के हित में ही लिया गया था। इस बार भले ही मैंने कई मैच में बल्लेबाजी की लेकिन अपनी छाप नहीं छोड़ पाया और यह बात सच है। मेरा जो बल्लेबाजी का ऑर्डर था मुझे उससे भी नीचे आकर बल्लेबाजी करनी पड़ी थी।’
55 लाख मेरे लिए बहुत है: रिंकू सिंह
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 55 लाख रुपए में रिटेन किया था। इसी को लेकर रिंकू सिंह ने कहा कि, ‘मेरे लिए 50-55 लाख रुपए बहुत है। जब मैंने शुरुआत की थी तब मैं पैसे कमाने के लिए इतना नहीं सोचता था। उस समय मैं बच्चा था और मेरे लिए 10-5 रुपए भी काफी होते थे। अब मुझे 55 लाख रुपए मिल रहे हैं और मैं इससे बहुत ज्यादा खुश हूं। यह मेरे लिए बहुत ज्यादा रुपए है।’
रिंकू सिंह ने आगे कहा कि, ‘जब भी मैं बल्लेबाजी करने के लिए उतरता हूं तो मुकाबले को देखकर खेलता हूं। मेरा यही लक्ष्य होता है कि परिस्थिति को समझकर बल्लेबाजी करूं। मैं सभी प्रारूपों में खेलना चाहता हूं। हाल ही में मुझे दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैच खेलने को मिला। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और यही दुआ करता हूं कि बहुत जल्द टेस्ट में भी मुझे खेलने का मौका मिले। यही मेरा मुख्य लक्ष्य है।’