Anjum Chopra. (Photo Source: ICC)
भारतीय महिला टीम को 14 दिसंबर से इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलना है। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसमें इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 2-1 से हराया। टी20 सीरीज में इंग्लैंड की सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अब इन दोनों टीमों की निगाहें आगामी एकमात्र टेस्ट मैच पर होगी। हालांकि इस टेस्ट मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा है। जिओसिनेमा के डेली स्पोर्ट्स शो Aakashvaani पर बात करते हुए अंजुम चोपड़ा ने आकाश चोपड़ा के सवालों के जवाब दिए।
क्या भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत पाएगी एकमात्र टेस्ट मैच?
अंजुम चोपड़ा ने कहा कि, ‘भारत के पास मौका है क्योंकि टीम अपने ही घर में खेल रही है। लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड को यहां की परिस्थिति काफी बेहतर लगेगी क्योंकि वो शहर के जिमखाना में लिमिटेड ओवर्स सीरीज का अभ्यास कर रही है। उन्हें यहां की परिस्थिति के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।
यही नहीं इंग्लैंड टीम ने भारत से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेला है। हमारी टीम के खिलाड़ियों ने आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में खेला था। उसके बाद से ही उन्होंने ना तो घरेलू क्रिकेट में और ना ही अंतरराष्ट्रीय स्तर में टेस्ट क्रिकेट खेला है। यही वजह है कि इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट भारत से ज्यादा सूट करता है।’
भारत की प्लेइंग XI?
मुझे लगता है कि स्नेहा राना और मेघना सिंह लाइनअप में जरूर होगी। अगर दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ स्नेहा राणा के साथ टीम में रहती है तो भारतीय टीम का स्पिन कांबिनेशन काफी अच्छा हो जाएगा। साथ ही मेघना सिंह और अगर रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर खेलती हैं तो हमारे पास छह गेंदबाजी विकल्प हो जाएंगे। दो विकेटकीपर के बीच मुझे लगता है कि यास्तिका भाटिया को चुनना चाहिए क्योंकि वह बल्लेबाजी भी काफी अच्छी तरह से करती हैं और विकेटकीपिंग भी उनकी काफी अच्छी है।
अगर टॉप और मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के जुड़ते ही टीम और भी मजबूत हो जाएगी।’
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रदर्शन
पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है। एशेज में भी जब उन्होंने खेला था तब काफी अच्छा टेस्ट मैच हुआ था। Tammy Beaumont ने दोहरा शतक जड़ा था। यही नहीं टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं।
केट क्रॉस, चार्ली डीन और सोफी एक्लेस्टोन तीनों ही काफी अच्छी गेंदबाज है। इंग्लैंड को बल्लेबाजी में फोकस करना होगा। दोनों ही टीम में काफी अच्छी हैं और देखना यह है कि आप कौन इसमें जीत दर्ज करता है।’