Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली टीम थी जिसने मुंबई में श्रीलंका को हराकर इस शानदार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
अभी तक तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो चुकी है और न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में से कोई एक टीम होगी जो चौथी जगह हासिल करेगी। इसी को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपना पक्ष रखा है। सौरव गांगुली चाहते हैं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाए और भारत के खिलाफ खेले।
सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि, ‘ मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे और भारत के खिलाफ खेले। यह सच में सेमीफाइनल से भी बढ़कर मुकाबला होगा।’
भारत को अब अपना आखिरी लीग मुकाबले नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है
बता दें, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान तीनों टीमों ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 8-8 मैच खेले हैं और तीनों ने इसमें चार में जीत दर्ज की है जबकि चार में उनको हार झेलनी पड़ी है। सबसे अच्छी बात यह है कि न्यूजीलैंड टीम का नेट रन रेट बाकी दो से बेहतर है। न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में शुरुआत काफी अच्छी की थी और उन्होंने अभी तक अपने जीते हुए सभी मुकाबलों को लंबे अंतर से अपने नाम किया है।
न्यूजीलैंड का नेट रन रेट अभी तक +0.398 है जबकि पाकिस्तान का +0.036 है। अफगानिस्तान का -0.038 है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों टीमों को अपने आखिरी लीग मैच में बड़े अंतर से जीतना बेहद जरूरी है। न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उन्हें अपना अगला और आखिरी लीग मुकाबले आज यानी 9 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। अब देखना यह है कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है? फिलहाल तीनों टीमें अपने अंतिम लीग मुकाबलों को जीतना चाहेगी।