TATA IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो सकता है। अभी तक इस चीज को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि यह टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा। दरअसल भारत में लगभग इसी समय में लोकसभा का चुनाव भी होना है। यही वजह है कि अभी तक इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि यह टूर्नामेंट कब और कहां आयोजित किया जाएगा।
हालांकि आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने इस बात का खुलासा किया है कि यह बेहतरीन टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सरकार से बात करेगी और फिर ही शेड्यूल को फाइनल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब जनरल चुनाव का शेड्यूल फाइनल हो जाएगा उसके बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक अरुण सिंह धूमल ने कहा कि, ‘हम लोग भारतीय सरकार से बातचीत करेंगे और फिर इसको लेकर खुलासा करेंगे कि यह टूर्नामेंट कहां और कब खेला जाएगा। जनरल चुनाव के शेड्यूल के घोषणा का हम सब इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद ही अपना प्लान तैयार करेंगे। हम लोग यही कोशिश करेंगे कि मुकाबला चुनाव के समय होस्ट ना किया जाए।
इस पर भी हमारी निगाहें होंगी कि जब किसी राज्य में चुनाव हो रहा होगा उस समय हम वहां कोई भी मैच न रखें। उम्मीद की जा सकती है कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत मार्च के अंत में हूं। जनरल चुनाव अप्रैल में है और हम इसको लेकर सरकार से बात कर रहे हैं।’
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कुल 74 मैच खेले जा सकते हैं
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कुल 74 मैच खेले जा सकते हैं जिसमें चार प्लेऑफ भी होंगे। यह टूर्नामेंट जनरल चुनाव की वजह से दो फेज में खेला जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांचवीं बार अपने नाम किया था।
आगामी सीजन में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है और यह देखना काफी रोमांचक होगा कि कौनसी टीम इस संस्करण को अपने नाम करती है?